Advertisement

अब किसानों को उनकी भाषा में सही समय पर मिल सकेगी सही जानकारी,सरकार ने शुरू किया सारथी डिजिटल प्लेटफॉर्म

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश की सरकार ने किसानों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म शुरू किया हैं। जिसका नाम किसान सारथी डिजिटल प्लेटफॉर्म (Kisan Sarathi Digital Platform) है। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि किसानों को उनकी भाषा में सही समय पर सही जानकारी मिल सके। मालूम हो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-आईसीएआर के 93वें स्थापना दिवस के अवसर पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav )ने संयुक्‍त रूप से किसान सारथी मंच का शुभारंभ किया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर कृषि मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि किसान डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के बारे में व्यक्तिगत रूप से सीधे सलाह ले सकते हैं। उन्होंने बताया है कि किसान सारथी की यह पहल किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी और दूरदराज के इलाकों के किसानों तक पहुंचेगी। श्री वैष्‍णव ने आईसीएआर के वैज्ञानिकों से कहा कि वे किसान की फसल को उनके खेत से गोदामों, बाजारों और उन जगहों पर ले जाने के क्षेत्र में नए तकनीकी के बारे में शोध करें, जहां वे कम से कम नुकसान के साथ अपनी फसल बेचना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *