Advertisement

UP में बना CM योगी आदित्यनाथ का मंदिर, सुबह-शाम आरती पूजा के साथ बजते हैं योगी भजन

Share
Advertisement

Yogi Temple: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देशभर में लाखों समर्थक मौजूद हैं। इसके साथ ही उनके समर्थक सीएम योगी के लिए कई बार अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए दिखाई दिए है। वहीं कई बार तो चुनावी रैली के दौरान उनके कई समर्थकों ने तो उनकी वेश-भूषा को भी धारण करते हुए नजर आए हैं। यही नहीं कई समर्थक तो अपने शरीर पर टैटू भी गुदवा चुके है। लेकिन इस बार एक समर्थक ने दीवानगी की सारी हदें पार करते हुए सीएम योगी का मंदिर ही बनवा डाला है। बता दें इस मंदिर में सीएम योगी का बकायदा किसी भगवान की तरह पूजन किया जात है और उनकी बकायदा भजन-आरती हर सुबह-शाम गाई जाती हैं।

Advertisement

कहां पर है CM योगी का मंदिर?

सीएम योगी का मंदिर अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर अंबेडकर नगर राजमार्ग पर भरतकुंड के समीप मौर्या का पुरवा गांव में बनाया गया है। बता दें यहां के निवासी प्रभाकर मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह मंदिर बनवाया है। उन्होंने यह मंदिर योगी आदित्यनाथ के कामों से प्रभावित होकर और अपना संकल्प पूरा करने के लिए बनवाया है। हालांकि, अनिल एक भजन गायक हैं और योगी आदित्यनाथ के समर्थन में कई भजन बना और गा चुके हैं। इसलिए लोग उन्हें योगी का प्रचारक भी मानते है।

बता दें अयोध्या के योगी मंदिर में बाकायदा उनकी आरती और पूजा भी की जाती है। इसके साथ ही आरती के समय बाकायदा उन पर लिखे गीत भी बजते रहते हैं। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह गीत भी खुद प्रभाकर मौर्य ने ही लिखे हैं। यही नहीं, इस स्थान के प्रचार प्रसार के लिए ऑडियो और वीडियो कैसेट भी बनाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *