Advertisement

Chhattisgarh: आरक्षण को लेकर मांग हुई तेज, रावण ने राज्य सरकार को घेरा

Bhim Army Protest Raipur

Bhim Army Protest Raipur

Share
Advertisement

इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव होने है। प्रदेश में राजनितिक हलचल काफी तेज़ हो गई है। भाजपा-कांग्रेस समेत सभी छोटे-बड़े दल अब कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते। इसी बीच अब भीम आर्मी (Bhim Army) के मुखिया चन्द्रशेखर रावण की भी एंट्री हो चुकी है। रायपुर (Raipur) में उन्होंने आरक्षण जैसे मुद्दों को उछाल कर राजनितिक ज़मीन तलाशनी शुरू कर दिया है।

Advertisement

क्या है भीम आर्मी कि मांग

आपको बता दें कि आजाद ने अनुसूचित जाति को मिलने वाले आरक्षण को 13 से बढाकर 16 प्रतिशत करने की मांग की है। उन्होंने सरकार को अल्टिमेटम देते हुए कहां कि अगर सरकार हमारी बातें नहीं सुनेगी तो 3 मार्च को पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे। उन्होंने आंदोलन में शामिल होने लोगों को शपथ भी दिलाई।

क्या है पूरा मामला

दिसंबर 2022 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में एक विधेयक लाया गया  था। जिसमें ST वर्ग को 32 प्रतिशत, SC वर्ग को 13 प्रतिशत और OBC को 27 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 4 प्रतिशत आरक्षण देना तय हुआ था। इन सभी को जोड़कर राज्य में आरक्षण 76 प्रतिशत हो जाएगा। अब तक इस विधेयक पर राज्यपाल ने अपने हस्ताक्षर नहीं किये है। वही छत्तीसगढ़ में अब SC वर्ग के लोगों की मांग आरक्षण को 13 से बढ़ाकर 16 प्रतिशत करने की है। रावण की राज्य में इस तरह की एंट्री को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहां

वही धरना स्थल पर मीडिया से चर्चा करने के दौरान चन्द्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा चुनाव में अपना नेता भी मैदान में उतारेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ हज़ारों सालों से जुल्म हो रहा है, सरकार आज भी आदिवासियों और वंचितों के साथ अन्याय कर रही है।

ये भी पढ़े: MP Assembly Election: सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ का बड़ा आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *