Advertisement

Punjab का रण: कैप्टन अमरिंदर ने जारी की पहली लिस्ट,पटियाला से ठोकेंगे चुनावी ताल

Share
Advertisement

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) के 22 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला शहर से उतरने का फैसला किया है. इसके अलावा शिरोमणि अकाली दल (SAD) की पूर्व विधायक फरजाना आलम को मलेरकोटला से टिकट दिया गया है.

Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू को जीतने नहीं देंगे- अमरिंदर

प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह फिर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमलावर हो गए और कहा वे नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव नहीं जीतने देंगे. कैप्टन ने कहा, वे पूरी तरह से अक्षम आदमी हैं. सिद्धू कुछ नहीं हैं, वे सब समय बर्बादी हैं. सिद्धू होने से कांग्रेस को लगातार नुकसान हो रहा है.

आपको बता दे कि, कुछ समय पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक पार्टी का गठन किया है. उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने इस चुनाव में बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन किया है. इस गठबंधन में पीएलसी (PLC) के हिस्से में 37 सीटें आई हैं. हालांकि, पार्टी अभी 5 सीटें और लेने के लिए बातचीत कर रही है.

26 सीटों पर कैप्टन का प्रभाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी को 37 सीटें मिली हैं, उनमें से 26 मालवा क्षेत्र की हैं. जहां कैप्टन का अच्छा प्रभाव माना जाता है. पंजाब टरमिनेशन ऑफ वाटर एग्रीमेंट्स एक्ट, 2004 को विधानसभा में पारित करवाकर और बीटी कॉटन की पंजाब में बिजाई की शुरूआत कराकर लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. इसी का प्रभाव 2007 में देखने को मिला था और कांग्रेस को जीत मिली थी.

इसके अलावा अभी हाल में कृषि कानूनों को रद्द कराने में कैप्टन ने अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा कैप्टन का इस इलाके से मजबूत पारिवारिक रिश्ता है. ये क्षेत्र पूर्व पटियाला रियासत का ही हिस्सा हुआ करता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *