Advertisement

बिहार: जिंदगियां छीनती जहरीली शराब, नालंदा के बाद सारण में संदिग्ध जहरीली शराब से पांच की मौत

Posinous Liquor

ANI

Share
Advertisement

बिहार के सारण जिले में जहरीली शराब से कम से कम पांच लोगों की मौत की ख़बर है। समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ने अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट दी है कि मरने वाले की मौत का कारण जहरीली शराब हो सकती है।

Advertisement

सारण के ज़िलाधिकारी राजेश मीना ने जानकारी दी है कि घटना अमनौर और मकेर प्रखंड के अलग-अलग गांवों में हुई है। जिला मुख्यालय में उन्होंने बयान दिया, “मरने वाले दो लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। मरने वाले लोगों में से कुछ के परिजनों ने इसके लिए ज़हरीली शराब को जिम्मेदार बताया है।”

जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने दो प्रखंडों में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।

हफ्तेभर पहले भी सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत हो गई थी।

इससे पहले दिवाली के आसपास भी पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुज़फ़्फ़रपुर और समस्तीपुर ज़िलों में अलग-अलग घटनाओं में ज़हरीली शराब से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

बिहार में अप्रैल, 2016 से ही शराब के उपभोग और बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी है। शराबबंदी लागू करने के मामले पर राज्य सरकार विपक्ष और न्यायपालिका के निशाने पर कई बार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *