Advertisement

Patna Metro: लोगो बनाओ और इनाम पाओ, जानिए नियम और शर्तें

Share
Advertisement

पटना। पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी में है। इसके निर्माण कार्यो की समीक्षा की जा रही है। इसी बीच मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक खुली प्रतियोगिता का ऐलान कर दिया है।

Advertisement

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पटना मेट्रो का लोगो (LOGO) तैयार करने के लिए एक प्रतियोगिता का ऐलान किया है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति पटना मेट्रो रेल का लोगो बनाकर इनाम जीत सकता है। सबसे अच्छे और बेहतरीन लोगो बनाने वाले आदमी को मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से आकर्षक इनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वालो से ऐसा लोगो बनाने की अपील की गई है, जो न केवल पटना को रिप्रजेन्ट करें, बल्कि राजधानी में भविष्य में यातायात के क्षेत्र में होने वाले बदलाव को भी प्रदर्शित करें।

बता दें कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को LOGO डिजाइन की प्रविष्टि जेपीईजी या PDF फॉर्मेट में भेजनी होगी। आप पटना मेट्रो रेल कारपोरेशन के ईमेल आईडी पर इसे भेज सकते है। 

मेल आईडी mail.pmrcl@gmail.com पर लोगो भेजा जा सकता है। कोई भी आदमी अपनी प्रविष्टि को 27 जुलाई तक मेल कर सकता है।

बता दें कि सबसे बेहतर LOGO तैयार करने वाले व्यक्ति को मेट्रो कॉर्पोरेशन की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा। घोषणा के मुताबिक, सबसे बेहतर LOGO बनाने वाले को पहले पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वालों को 25 हजार और 11 हजार रुपये की इनाम की राशि दी जाएगी। LOGO तैयार करने के लिए मेट्रो कॉर्पोरेशन ने कई बातों का खयाल रखने की बात कही है। इसमें बताया गया है कि पटना मेट्रो लोगो डिजाइन प्रतियोगिता सभी नागरिकों के लिए खुली है। इसमें सभी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। लोगो में कोई भड़काऊ, आपत्तिजनक या अनुचित चीजें नहीं होनी चाहिए। एक ही प्रतिभागी की ओर से एक से ज्यादा प्रस्तुतियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रतिभागी वही व्यक्ति होना चाहिए जिसने लोगो डिजाइन किया है और साहित्यिक चोरी की अनुमति नहीं दी जाएगी। पटना मेट्रो का लोगो का न्यूनतम आकार 4“ गुणा 4“ (4 इंच गुणा 4 इंच) होना चाहिए। लोगो की इमेज कम से कम 300 डीपीआई की होनी चाहिए।

तो फिर आप इन बातों का ध्यान रख इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते है और आकर्षक इनाम के हकदार भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें