Advertisement

Bihar Politics: नीतीश कुमार ने 2024 के चुनाव को लेकर चला दांव, कहीं ये बातें

Share
Advertisement

लोकसभा 2024 के चुनाव में भले ही अभी डेढ़ साल का समय हो लेकिन चुनावी माहौल अभी सेट होने लगा है। वहीं नीतीश कुमार ने भी चुनाव को लेकर अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। एक तरफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम छिड़ी हुई है तो दूसरी तरफ पिछड़े राज्यों को दर्जा देने की भी मुहिम उठी हुई है।

Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश बना रहे रणनीति

लोकसभा चुनाव को लेकर भले ही अभी डेढ़ साल का वक्त हो लेकिन सियासत में तेजी अभी से ही होने लगी है। NDA से नाता तोड़कर महागठबंधन में वापसी करने वाले नीतीश कुमार बिखरे हुए विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हैं। जिससे मोदी के खिलाफ विपक्ष मजबूत हो पाए। नीतीश ने ऐलान करते हुए कहा है कि 2024 के आम चुनाव के बाद केंद्र में गैर-बीजेपी दलों की सरकार बनने पर देश के सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा दिया जाएगा। माना ये भी जा रहा है कि मोदी के खिलाफ नीतीश ने अपना चुनावी दांव खेल दिया है।

नीतीश ने लोकसभा चुनाव को लेकर चला दांव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरूवार को आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर दांव पेंच चल दिया है। नीतीश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उन्हें 2024 में सरकार बनाने का मौका मिला तो वो निश्चित रूप से सबसे पहले पिछड़े इलाकों पर विशेष ध्यान देंगे। इसमें न केवल बिहार बल्कि अन्य पिछड़े राज्यों पर भी ध्यान दिया जाएगा। नीतीश ने बातचीत करते हुए कहा कि पीएम मोदी जब पिछले दिनों पटना आए थे तो उन्होनें बिहार को विशेष दर्जा देने की बात कही थी लेकिन उन्होनें ऐसा नहीं किया।

नीतीश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नीतीश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अगर मोदी बिहार को विशेष दर्जा देते तो आज बिहार का विकास हुआ होता। नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए हमेशा से प्रयत्नशील रही है पिछड़े राज्यों को स्पेशल स्टेट के स्टेटस के सवाल पर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि दिल्ली की सरकार बदलती है, तो सिर्फ बिहार नहीं, बल्कि सभी पिछड़े राज्यों को विशेष दर्जा क्यों नहीं मिलेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें