Advertisement

Bihar News: नीतीश के ‘बिहार’ में मांझी का दारू ज्ञान, रात को थोड़ी-थोड़ी पिया करो…

Share

पूर्व सीएम मांझी का दारू ज्ञान

Advertisement

बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर बयानबाजी जारी है. जिसको लेकर बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने दारू ज्ञान दिया है. पूर्व सीएम का कहना है कि अब भी बिहार में लोग शराब पीते है. रसूक और धनवान लोग रात को 10 बजे बाद शराब पीते है जैसे, IAS, IPS, इंजीनियर, डॉक्टर और ठेकेदार.

Advertisement

10 बजे बाद पीते हैं लोग शराब

मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का कहना है कि मैं जो कहने जा रहा हूं, वह सत्य है, वह सीक्रेट है. बिहार में जो बड़े लोग है, वह रात को 10 बजे बाद जैसे- पुलिस अधिकारी, इंजीनियर, ठेकेदार और डॉक्टर शराब पीते है लेकिन. वह लिमिट में शराब का सेवन करते है. दुनिया नहीं जानती कि वह शराब पीते है.

बड़े लोगों से सीखने की जरूरत

शराब पर ज्ञान देते हुए पूर्व सीएम का कहना है कि गरीबों को शराब का सेवन लिमिट में करना चाहिए. गरीबों को अमीर लोगों से सीखना चाहिए कि लिमिट में पीनी चाहिए. गरीब लोग पीने के बाद चौराहे पर इधर-उधर घूमने लगते है. गरीबों को बड़े लोगों से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से शराब पीनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें