Advertisement

Bihar: सीवान में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 7 लोगों की हालत गंभीर, 6 लोगों की आंखों की रोशनी गई.

Share
Advertisement

बिहार में फिर जहरीली शराब से हो रही मौत का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि सिवान क्षेत्र के बाला गांव में रविवार की रात जहरीली शराब पीने से मौत का आंकड़ा एक से बढ़कर सोमवार की सुबह 4 हो गया है। वहीं, लोगों की हालत गंभार है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement

स्प्रिट का सेवन से हालत बिगड़ी

रविवार को सदर अस्पताल पहुंचे पीड़ितों के स्वजन ने बताया कि सभी ने रविवार की शाम स्प्रिट का सेवन किया था। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार सहित आसपास के थाना के पदाधिकारी बाला गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। इधर, सदर अस्पताल प्रशासनिक छावनी में तब्दील हो गया है। सदर अस्पताल में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है।

वहीं इस मामले में डीएम अमित कुमार पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बाला गांव में कुछ लोगों के अचानक स्वास्थ्य खराब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सभी को सदर अस्पताल लाया जा रहा था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत रास्ते में हो गई, जबकि पटना जाने के क्रम में दो और लोगों की भी मौत हो गई। सभी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की बात कही जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

जिलाधिकारी ने ये भी बताया कि अनुमंडल प्रशासन घटनास्थल पर कैंप कर रही है। अभी तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस की छापेमारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *