Advertisement

मंत्री मदन सहनी का यू टर्न: पहले नीतीश कुमार पर लगाया मनमानी का आरोप, अब कहा नीतीश कुमार ही रहेंगे हमारे नेता

Share
बिहार : आजकल रजनीतिक गतिविधिया बहुत तेज है चाहें वो केंद्र में हो या राज्यों में आने वाले चुनाव को लेकर सरकारों के बीच लगार घमासन जारी है, 
साथ ही नेताओं के बीच फेर बदल भी देखनें को मील रही हैं। अभी हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी के इस्तीफे की अफवाहों से बिहार का
रजनीतिक बाजार पुरा गरम था। बाते तो अब ये तक होनें लगी थी कि मंत्री दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने गये हैं। अटकलें ये भी लग
रही है कि वे आरजेडी में शामिल हो सकते हैं। लेकिन इस बीच मंत्री मदन सहनी का बड़ा बयान सामने आया है।
Advertisement

 

Advertisement

मंत्री मदन सहनी ने सारी अफवाहों से परदा उठते हुए कहा है कि लालू यादव से मिलने का न तो कार्यक्रम है और न ही इसकी जरूरत है। साथ हि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नाराजगी की खबरों को भी गलत बताया हैं। सहनी ने कहा कि वे आज भी जेडीयू में हैं और आगे भी रहेंगे। जहां तक नेता की बात है उसपर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही उनके नेता है।

 

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि वो निजी काम से दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि दरअसल उनका एक रिश्तेदार बीमार है, जो यहां अस्पताल में भर्ती है। उन्हीं को देखने के लिए मुझे अचानक दिल्ली आना पड़ा है। दिल्ली दौरे का सियासी मकसद तलाशना या लालू यादव से मुलाकात की बात करना महज अटकलें हैं, इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।

अब  बात घुमने वाली ये है की कुछ ही समय पहले अधिकारियों पर मनमानी करने और उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाकर मदन सहनी ने समाज कल्याण मंत्री के पद से इस्तीफे का ऐलान कर बिहार की सियासत में हलचली मचां दि थी। उन्होंने कहा था, ‘यहां अधिकारियों की कौन कहे, चपरासी तक मंत्री की बात नहीं सुनते। अगर मंत्री की भी बात सरकार में नहीं सुनी जाएगी, तो ऐसी हालत में मंत्री पद पर रहकर क्या फायदा?’ और इस पर बिना सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात किए वे दिल्ली चले गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *