Advertisement

भुपेश ही होंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, अजीत जोगी की पत्नी ने की कांग्रेस में विलय की पेशकश

Share
Advertisement

रायपुर: भुपेश बघेल की आक्रमक शैली के सामने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फीके पड़ते नजर आए। राहुल गांधी से 4 घंटे लंबी बैठक के बाद भुपेश बघेल बाहर आए। बता दें इस बैठक में उनके साथ प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया भी थे। शुक्रवार को प्रदेश के लगभग 40 से अधिक विधायक कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पहुँचे । कहा जा रहा है कि सारे विधायकों की लामबंदी पार्टी में शक्ति प्रदर्शन दिखाने के लिए की जा रही है। राहुल से मिलने के बाद भुपेश बघेल ने बताया कि उन्होंने राहुल को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया है जिसे राहुल गांधी ने मान भी लिया है।

Advertisement

इस प्रकरण में टीएस सिंहदेव दिल्ली में रहते हुए कही नजर नही आए और न ही उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी। मंगवार को राहुल गाँधी और भुपेश बघेल के साथ लंबी बैठक के बाद उन्होंने कहा था कि आलाकमान का जो फैसला होगा उसे मानूंगा।

बीते दिन अजीत जोगी की पत्नी ने कांग्रेस को ऑफर दिया की अगर पार्टी की अध्यक्ष कहेंगी तो हम अपनी पार्टी जनता कांग्रेस का विलय कांग्रेस में करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हमारे परिवार पर हमेशा से कृपा रही है। अगर पार्टी को हमारे विधायक की जरुरत पड़ती है तो हम बिल्कूल पीछे नही हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें