Advertisement

Zim Vs Ban: बांग्लादेश ने रोमांचक मैच में तीन रन से जिम्बाब्वे को चटाई धूल

Share
Advertisement

आज एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया। वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। बांग्लादेश ने तीन रन से मैच को अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए पांच रन बनाने थे। मोसादेक की गेंद पर नुरूल हसन ने मुजरबानी को स्टंप कर दिया, लेकिन उनकी गलती ने मैच को अजीब मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

Advertisement

 मिली जानकारी के हिसाब से नुरूल हसन ने ब्लेसिंग मुजारबानी को स्टंप कर दिया इसी के साथ ही बांग्लादेश की टीम को लगा कि मैच उसने अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी भी खुद को आउट मान चुके थे, लेकिन रिव्यू में मामला पलट गया। नुरूल हसन ने विकेट के आगे से गेंद को पकड़ा। इस कारण उसे नो-बॉल करार दिया गया। खिलाड़ियों को अंपायर ने फिर से मैदान पर बुलाया। मोसादेक हुसैन की गेंद ब्लेसिंग मुजरबानी के लिए फ्री-हिट थी, लेकिन वह बल्ले को गेंद से लगा भी नहीं पाए। इस तरह बांग्लादेश ने रोमांचक मैच को तीन रन से अपने नाम कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *