Advertisement

युसूफ पठान ने 21 गेंद में मचाया गदर, गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल

Share
Advertisement

भले ही युसूफ पठान का इंटरनेशनल करियर ज्यादा लंबा नही चल सका लेकिन जितना भी वह क्रिकेट खेले, उन मैचों में उनकी बल्लेबाजी फैन्स लोगों के बीच चर्चाओं का विषय अवश्य रही है। क्योंकि अपने करियर में पठान तूफानी बल्लेबाज के नाम से जाने जाते थे। लेकिन अब जब वो इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके है तब भी वो किसी भी मैच में बल्लेबाजी करने आते है तो उनके बल्ले से चौके और छक्के ही बरसते है हाल ही में उनका ताजा उदाहरण देखने को मिला है उन्होंने लीजेंड क्रिकेट लीग में करके दिखाया है।

Advertisement

धुएंदार बल्लेबाजी से युसूफ ने मचाई खलबली

बताया जा रहा है कि अब युसूफ पठान ने टूर्नामेंट के 8वें मैच में मणिपाल टाइगर्स के खिलाफ मैच में केवल 21 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए। अपनी पारी में युसूफ ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर कटक के बाराबाती स्टेडियम में पहुंचे फैन्स को झूमने का मौका दिया।हालांकि अपको बता दें कि मैच में उनकी टीम भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा लेकिन युसूफ ने अपनी बल्लेबाजी से खेल में चार चाद लगा दिए थे।

बता दें कि भीलवाड़ा को आखिरी 18 गेंदों पर 36 रनों की जरूरत थी, लेकिन 19वें ओवर में युसूफ आउट हो गए जिससे मैच का पासा पलट गया। इससे पहले 18वें ओवर की पांचवी गेंद पर इरफान भी आउट हो गए थे। अंतिम ओवर में किंग्स को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन भीलवाड़ा की टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई और इस तरह से मणिपाल टाइगर्स की टीम यह मैच 4 रन से जीतने में सफल रही। मैच को भले ही युसूफ जीता नहीं पाए लेकिन अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से फैन्स का दिल जीतने में जरूर सफल रहे, और गेंदबाजी करते हुए भी युसूफ ने 2 विकेट लिए थे।

बताया जा रहा है कि युसूप ने इस टूर्नामेंट में अब तक 4 मैच खेलकर 150 रन बनाए है, जिसमे उसका स्ट्राइक रेट 161.29 का रहा, युसूफ से आगे सिर्फ केविन ओब्रायन हैं जिन्होंने 4 मैच में 204 रन बनाए हैं और युसूफ ने अबतक एक अर्धशतक भी इस टूर्नामेंट में जमाने का कमाल कर दिखाया है। युसूफ ने 5 विकेट अबतक इस टूर्नामेंट में लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *