Advertisement

Virender Sehwag ने पाकिस्तानी अंपायर की खोली पोल, अंपायर साहब हुए गुस्से से लाल 

Share
Advertisement

Cricket Updates: भारतीय किक्रेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कहा जिससे मानों पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तान में बैठे किक्रेट प्रेमियों समेत वहां के मशहूर अंपायर असद रऊफ को इतनी मिर्ची लग गई कि वो तो बोलने की मर्यादा ही भूल गए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वीरेन्द्र सहवाग ने ऐसा क्या कह दिया जिसके कारण अंपायर साहब गुस्से से लाल हो गए। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: रामपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी घनश्याम लोधी की बड़ी जीत, आजम के गढ़ में लहराया भगवा रंग

वीरेन्द्र सहवाग ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं जब ADDIDAS  कंपनी का ब्रांड एंबेसडर था। तो उस समय एक सामान्य मुलाकात के दौरान मैंने पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ से बोला कि मैं आपको ADDIDAS कंपनी के सामान गिफ्त करता रहूंगा और मैच के दौरान आप उंगली न उठाइएगा। हालांकि उन्होंने मेरा कहा माना भी दरअसल आपको बता दें कि अंपायर साहब को गिफ्त इकठ्ठे करने का बहुत शौक है। 

असद रऊफ ने सहवाग को दिया जवाब

असद रऊफ ने बड़े ही तीखे अंदाज में कहा कि उसकी क्या मजाल जो ICC  के एलीट अंपायर को कुछ कह दे और ये भी कहा कि ये आरोप बिल्कुल बकवास हैं। हालांकि ये पहला मामला नहीं है जब असद रऊफ के ऊपर आरोपों का दौर लगा हो। इससे पहले भी कई बार ये अंपायर सवालों के घेरों में फंस चुके है।

बता दें साल 2012 में असद रऊफ पर मुंबई की एक मॉडल ने यौन उत्पीड़न का आरोप भी लगाया था। मॉडल ने दावा किया था कि पाकिस्तानी अंपायर के साथ उसने संबंध इस विश्वास पर बनाए थे कि वो भविष्य में उनसे शादी करेंगे लेकिन वो अपनी बात से मुकर गए।

यह भी पढ़ें: सपा के गढ़ में खिला कमल, आजमगढ़ उपचुनाव में निरहुआ की शानदार जीत

कैसा रहा असद रऊफ का अंपायिरिंग करियर?

असद रऊफ के अंपायिरिंग करियर की बात करें तो उन्होंने अपने 13 सालों के करियर में 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23  टी20  बतौर अंपायर मोर्चा संभाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *