Advertisement

कोहली जुबान से खामोश रहे लेकिन बल्ले से सब बोल दिया

Share
Advertisement

RCB को प्लेऑफ में पहुंचा दिया किंग कोहली बीते कुछ मुकाबलों से एक वर्ग विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठा रहा था। उन्हें RCB के प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंचने का जिम्मेदार बता रहा था। विराट जुबान से खामोश रहे लेकिन बल्ले से सब बोल दिया। SRH के बड़े-बड़े गेंदबाजों को मारकर पूरा धागा खोल दिया।

Advertisement

विराट ने 63 गेंद पर 12 चौकों और 4 छक्कों के साथ ताबड़तोड़ 100 रन बना दिया। किंग ने 159 की स्ट्राइक रेट के साथ रन चेज कंप्लीट करते हुए दुनिया को अपने बल्ले की गूंज सुना दिया। विराट के तूफानी शतक के बूते 187 का टारगेट बेंगलुरु ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 19.2 ओवर में हासिल किया।

13 मुकाबलों में 7 जीत और 6 हार के साथ RCB के 14 अंक हो गए हैं। +0.18 के नेट रन रेट के साथ बेंगलुरु अब पॉइंट्स टेबल में मुंबई को पछाड़कर चौथे स्थान पर आ गई है। यकीन है IPL का छठा शतक बनाने के बाद अंतिम लीग मैच में गुजरात के खिलाफ भी विराट यूं ही बल्ले से तूफान उठाएगा। RCB को हर हाल में टॉप 2 टीमों में जगह दिलाएगा। किंग के बल्ले के जोर के बूते खिताब पहली दफा RCB के हाथ आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें