Advertisement

आईपीएल ऑक्शन डेट में नहीं होगा कोई बदलाव, जानें पूरी वजह

Share
Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजीज के ऑक्शन डेट बढ़ाने के अनुरोध को खारिज कर दिया है। हाल ही में आईपीएल मे शामिल फ्रेंचाइजीज ने क्रिसमस को देखते हुए बीसीसीआई से आईपीएल 2023 की ऑक्शन डेट बढ़ाने की गुजारिश की थी। इनका कहना था कि क्रिसमस नजदीक होने की वजह से विदेशी स्टाफ आईपीएल नीलामी में शामिल नहीं हो पाएगा। हालांकि बोर्ड विदेशी स्टाफ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए नीलामी में जुड़ने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन कोच्चि में होगा। 

Advertisement

वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता है विदेश स्टाफ

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, हम जानते हैं यह सभी लोगों के लिए थोड़ा मुश्किल होने जा रहा है। इसलिए पहले 16 दिसंबर नीलामी की डेट तय की गई थी। ऑक्शन डेट 23 दिसंबर पर सहमति बनी। यह विदेशी स्टाफ के लिए थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन हमारे यहां भी दीवाली से पहले और बाद में मैच होते हैं। इसलिए सबको मैनेज करना होगा. अधिकारी ने आगे कहा, हम नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी की बैठक में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के लिए विचार करेंगे. यदि सभी सहमत हैं तो मुझे इसकी अनुमति नहीं देने का कोई कारण नहीं दिखता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *