Advertisement

न्यूज़ीलैंड टीम की वापसी के बाद पाकिस्तान में बवाल

Share
Advertisement

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा है। न्यूज़ीलैंड टीम के मैदान से ही वापस लौट जाने के बाद पीएमल-एन पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की निंदा की है।

Advertisement

उन्होंने न्यूज़ीलैंड टीम द्वारा दौरा रद्द किए जाने के फ़ैसले की ख़बर को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर तंज कसते हुए उनका पुराना बयान कैप्शन में लिखा है।

इस कैप्शन में लिखा है, ‘मैं हरे पासपोर्ट की दुनिया में इज़्ज़त कराऊंगा।’

दरअसल, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान इस बात को बार-बार दौहराया था कि वो दुनिया में पाकिस्तान और हरे पासपोर्ट का सम्मान कराएंगे।

मरियम नवाज़ के इस ट्वीट का सोशल मीडिया पर कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग निंदा।

पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हम्माद अज़हर ने मरियम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है, “हमसे आप बेशक नफ़रत करो लेकिन मेरी धरती की कुछ तो नमक हलाली करो जिसकी दौलत से बाहर जायदाद बनाई गई है।”

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने भी न्यूज़ीलैंड के बिना मैच खेले वापस जाने पर पाकिस्तान की इमरान ख़ान सरकार पर निशाना साधते हुए आलोचना की है।

नवाज़ ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ”पाकिस्तान तनहाई का शिकार हो चुका है। कहाँ गया हरे पासपोर्ट का सम्मान। दुनिया का एक नेता फ़ोन नहीं करता है और दूनिया का दूसरा नेता सुनता नहीं है।”

गौरतलब है कि इमरान ख़ान की सरकार अमेरिका से राष्ट्रपति बाइडन के फ़ोन न करने की शिकायत कई दफा कर चुकी है। साथ ही अभी जब न्यूज़ीलैंड की टीम सीरीज रद्द करने के बाद वापस जाने लगी तो इमरान ख़ान ने न्यूज़ीलैंड की पीएम को फ़ोन कर आश्वस्त किया था कि सुरक्षा को लेकर कोई ख़तरा नहीं है।

नवाज़ शरीफ़ इन्हीं दोनों वाक़यों को आधार बनाकर इमरान ख़ान पर निशाना साध रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *