Ind Vs WI ODI Series: लता मंगेशकर को टीम इंडिया की श्रद्धांजलि, सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेला पहला ODI

Share

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखकर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही, भारतीय खिलाड़ी यह मुकाबला लता दीदी के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.

लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि

आपको बता दे कि, भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. लता दीदी के निधन पर पूरा देश गमों के सागर में डूबा हुआ है. राजनीति, फिल्मी और खेल जगत से जुड़े लोग लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

दीपक हुड्डा ने किया Debut

पहले ODI में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. दीपक हुड्डा को पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ODI कैप सौंपी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है.

ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी रहे हैं. जिनको शिखर धवन और श्रेयस अय्यर की जगह खेलने का मौका मिला है. प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ईशान किशन को भी जगह मिली है. ईशान किशन इस मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.