Ind Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पुजारा-रहाणे की छुट्टी, रोहित को कमान

रोहित शर्मा
Ind Vs SL, Team Announcement: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं. टेस्ट टीम से रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी हो गई.
मुख्य चयनकर्ता ने किया ऐलान
मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शाम चार बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें टीम का ऐलान किया गया. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम से भी आराम दिया गया है.
रहाणे-पुजारा की छुट्टी
टेस्ट टीम से सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की छुट्टी हो गई. चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा का कहना है कि दोनों को इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की छूट दी गई है. बता दे कि बीती टेस्ट सीरीज में दोनों सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है.
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार
T-20 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान
गौरतलब है कि टीम इंडिया अभी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ T-20 सीरीज़ खेल रही है. भारत तीन मैच की सीरीज़ में 2-0 से आगे है, जबकि तीसरा टी-20 मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाना है. जिसके बाद श्रीलंका के साथ टेस्ट और टी-20 सीरीज होनी है.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल
24 फरवरी- पहला T-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा T-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा T-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)