Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चारों खाने चित टीम इंडिया: 3-0 से किया क्लीन स्वीप

Ind vs Sa
Share
Advertisement

INDVSSA: 2-1 से टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद भारत को वनडे सीरीज़ में भी हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सुपर संडे को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 रन से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप की। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत में ही कप्तान केएल राहुल (9) का विकेट खो दिया। शिखर धवन (61) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (65) ने दूसरे विकेट के लिए बेहतरीन पार्टनरशिप रची। पारी के अंत में दीपक चहर (54) ने तूफानी अर्धशतक से टीम को जीत की उम्मीद दिलाई लेकिन भारत की पारी 283 रनों पर सिमट गई। भारत को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

डी कॉक और डुसेन ने बचाई अफ्रीकी पारी

जानेमन मलान (1), कप्तान बावुमा (8) और मार्क्रम (15) के सस्ते में पविलियन लौट जाने के बाद क्विंटन डी कॉक और रासी वान डर डुसैन ने पारी सम्भाली। पहले मैच से ही फॉर्म में चल रहे डी कॉक ने शानदार शतक लगाया और 124 रन की शानदार पारी खेली। वान डर डुसैन ने डी कॉक का बखूबी साथ निभाया और 52 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी का योगदान दिया। पारी के अंत में डेविड मिलर (39) और प्रेटोरियस (20) ने टीम के स्कोर को 280 के पार पहुँचाने में मदद की।

गेंदबाज़ी में चमके कृष्णा

पिछले मैचों के मुकाबले भारतीय गेंदबाज़ों के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला। शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और अश्विन की जगह दीपक चहर, प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव को मौका दिया गया। युज़वेंद्र चहल को एक विकेट मिला। दीपक चहर और जसप्रीत बुमरा 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे ज़्यादा 3 सफलता मिली।

4 रन से हारने के बाद भारतीय टीम को पहली बार दक्षिण अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुआ। 124 रन की शतकीय पारी के लिए क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज़ अवॉर्ड से नवाज़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें