Advertisement
खेल

टेस्ट क्रिकेट में कोहली से कोसों आगे निकले स्टीव स्मिथ,देखिए दोनों खिलाड़ी के आकाड़े

Share
Advertisement

आकाश चोपड़ा ने कहा है कि विराट कोहली अब फैब फोर के लायक नहीं हैं। विराट की जगह बाबर आजम ने ले ली है। बाकी 3 सदस्यों में स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ने अपनी जगह बरकरार रखी है। हालांकि बाद में आकाश चोपड़ा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन भी उतना शानदार नहीं रहा, इसलिए उन्हें फैब 4 का हिस्सा बनने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। विराट कोहली अब इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।

Advertisement

कोहली के बल्लेबाजी पर सवाल

आकाश ने अपने वीडियो में विराट कोहली की बल्लेबाजी में आई गिरावट का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि 2020 के बाद से विराट का प्रदर्शन पहले की तरह नहीं रहा। उन्होंने 25 टेस्ट में 1277 रन बनाए हैं। ये आंकड़े विराट की बल्लेबाजी से मेल नहीं खाते हैं। इस दौरान उनका औसत 29.69 का रहा है और उन्होंने सिर्फ 1 शतक जमाया है। यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में आया था। इस एक शतक के दम पर विराट फैब 4 में दावा नहीं ठोक सकते। विराट फैब 4 में इकलौते बल्लेबाज हैं, जिनका तीनों फॉर्मेट में एवरेज 50 के आसपास है।

पीछले 5 सालों के प्रदर्शन पर नजर

अगर 2014 से 2019 के बीच विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें, तो कोहली ने इस दौरान 62 टेस्ट मैच में 59 की औसत से 5695 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक आए थे। इस दौरान उन्होंने एक होम सीजन में 4 दोहरे शतक ठोके थे। आकाश चोपड़ा ने आगे बयान दिया कि विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन ना कर पाना उनके फैब 4 से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह है।

आकाश चोपड़ा ने कहा कि फैब फोर में केन विलियमसन और जो रूट की जगह पूरी तरह से बनती है और उन्हें लेकर किसी भी प्रकार का डाउट नहीं है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ का टेस्ट में औसत 50 से ऊपर है और उनके शतकों की संख्या देखते हुए वह इस लिस्ट में पूरी तरह रहना डिजर्व करते हैं। पर मेरे हिसाब से विराट कोहली बहुत पहले ही फैब 4 से बाहर हो चुके हैं। यह एक कड़वी सच्चाई है और फैंस को इसे स्वीकार करना चाहिए।

आकाश चोपड़ा के बयान पर हंगामा

 आकाश चोपड़ा के बयान के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन के आधार पर फैब फोर तय किया जाना चाहिए? मौजूदा दौर में विराट के 46 ODI शतक हैं, जबकि उनके अलावा फैब 4 का दूसरा कोई बल्लेबाज 20 वनडे शतक भी नहीं लगा सका है। फैब 4 के अन्य तीनों मेंबर यानी स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन ने मिलकर 41 वनडे शतक लगाए हैं। तीनों को मिलाकर भी विराट के 5 ज्यादा वनडे शतक हैं।

स्टीव स्मिथ का T20I में एवरेज 25.20 और जो रूट का इस फॉर्मेट में औसत 35 का है। विलियमसन का टी-20 इंटरनेशनल एवरेज 33.29 है। जबकि विराट का T-20I एवरेज 52.73 है। मौजूदा दौर में जहां किसी खिलाड़ी के नाम 50 इंटरनेशनल सेंचुरी भी नहीं है, विराट 75 शतक जड़ चुके हैं। जहां तक टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन की बात रही, तो विराट कोहली और केन विलियमसन के नाम एक बराबर 28 शतक हैं।

रूट और स्मिथ पर नजर

 जो रूट 30 और स्टीव स्मिथ 32 शतक जड़कर जरूर टेस्ट क्रिकेट में विराट से आगे निकले हैं। पर वो इतने भी ज्यादा आगे नहीं निकल गए, जहां विराट उनको पछाड़ ना सकें। विराट कोहली को फैब 4 से बाहर करने से पहले आकाश चोपड़ा को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

10 टेस्ट मैचों में 2 अर्धशतक और बगैर किसी शतक के 437 रन बनाने वाले आकाश को अपने आंकड़े देखने के बाद विराट कोहली को आंकना चाहिए। तीनों फॉर्मेट के आंकड़े बताते हैं कि विराट अभी भी फैब फोर का हिस्सा है और आगे भी रहेगा। ODI वर्ल्ड कप 2023 में कोहली के प्रदर्शन के बाद सारा जमाना किंग की तारीफ में कसीदे पढ़ेगा।    

ये भी पढ़े- MS Dhoni Birthday: माही को 42वें बर्थडे पर इस अंदाज में दी रविन्द्र जडेजा और सुरेश रैना ने बधाई..                

Recent Posts

Advertisement

Lok Sabha Speaker Poll: ओम बिरला होंगे NDA के उम्मीदवार, कुछ ही देर में करेंगे नामांकन

Lok Sabha Speaker Poll: सोमवार को संसद सत्र की शुरूआत हुई थी. आज संसद सत्र का…

June 25, 2024

दिल्ली के रिज फॉरेस्ट एरिया में उपराज्यपाल महोदय ने गैरकानूनी तरीके से कटवाए 1100 वृक्ष : सौरभ भारद्वाज

Saurabh allegation on LG: दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के नेता और…

June 24, 2024

Kerala Assembly: केरल विधानसभा में राज्य का नाम बदलकर केरलम करने का दोबारा प्रस्ताव हुआ पारित, केंद्र से किया आग्रह

Kerala Assembly: केरल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर केरलम करने का प्रस्ताव पास किया…

June 24, 2024

न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि भारत की ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा प्रयागराज महाकुंभ : CM योगी

CM Yogi on Mahakumbh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी प्रयागराज महाकुंभ को स्वच्छता, सुविधा…

June 24, 2024

NEET 2024 : नीट पेपर लीक को लेकर महाराष्ट्र में दो लोगों की हुई गिरफ्तारी, दोनों पेशे से शिक्षक

NEET 2024 : देश भर में नीट परीक्षा को लेकर बवाल थमता हुआ नहीं दिख…

June 24, 2024

UP : चकमा देकर ज्वैलर्स की दुकान से उड़ाए पांच लाख के आभूषण, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

Crime in Firozabad: कटरा बाजार स्थित सब्जी मंडी में एक बदमाश एक ज्वेलर्स की दुकान…

June 24, 2024

This website uses cookies.