Advertisement

IPL इतिहास में कोहली के बाद शुभमन गिल बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Share
Advertisement

शुभमन गिल IPL इतिहास में किंग कोहली के 973 रनों के बाद 890 रनों के साथ एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। दुर्भाग्य देखिए, किंग भी 973 रन बनाने के बावजूद IPL 2016 फाइनल हार गए थे और प्रिंस भी 890 रन बनाने के बावजूद IPL 2023 नहीं जीत पाए।

Advertisement

ट्रॉफी भले ना जीती हो, पर शुभमन ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जरूर जीत लिया। 59.33 की एवरेज, 157.80 का स्ट्राइक रेट, 3 शतक और 4 अर्धशतक। गुजरात टाइटंस ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए।

शुभमन 20 गेंद में 39 रन बनाकर सातवें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टंप आउट हो गए। फिर भी गुजरात ने 200 का आंकड़ा पार किया। पर अब कहा जा रहा है कि अगर शुभमन अंत तक होते, तो स्कोर कहीं ज्यादा बड़ा होता। 23 साल के इस बल्लेबाज ने इस IPL अपने बल्ले से बहुत ऊंचे मापदंड स्थापित कर दिए। 

बड़े अवॉर्ड शुभमन की झोली में

सवाल ऑरेंज कैप जीतने भर का नहीं है। मामला किसी टूर्नामेंट में इंपैक्ट छोड़ने का है। बल्लेबाजी के लिए IPL 2023 के तमाम बड़े अवॉर्ड शुभमन की झोली में आए। शुभमन गिल को ऑरेंज कैप जीतने के लिए 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले।

वहीं इस सीजन के गेम चेंजर का अवार्ड भी गिल ने जीता। इसके लिए भी उन्हें 10 लाख रुपए मिले। सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल एसेट का अवार्ड भी शुभमन गिल को दिया, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर दिए गए। इस सीजन सर्वाधिक बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड भी शुभमन गिल के नाम रहा।

जिसके लिए उन्हें कुल 10 लाख रुपए मिले। शुभमन ने इस IPL में 85 चौके और 33 छक्के लगाए। इस तरह शुभमन गिल ने कुल 40 लाख रुपए फाइनल मुकाबले के बाद प्राइज मनी के तौर पर जीते। बात सिर्फ पैसों की नहीं है। बात यह देखने की है कि आने वाले वक्त में यह बल्लेबाज बल्ले से कितना गदर मचाएगा। 

पूरे सीजन शुभमन गिल के बल्ले से धमाल

इस पूरे सीजन शुभमन गिल के बल्ले से 3 बेहतरीन शतकीय पारियां भी देखने को मिलीं। वहीं सीजन में सर्वाधिक 4 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के मामले में भी शुभमन गिल नंबर 1 पर रहे। मोस्ट वैलुएबल प्लेयर का खिताब जीतने पर शुभमन गिल ने कहा कि ये उनके लिए काफी मायने रखता है। उन्होंने बताया कि खेल को अच्छी तरह से शुरू करना सबसे जरूरी है और उन्होंने अच्छी शुरूआत की।

गिल ने बताया कि कैसे वो पहले 40-50 रन बना रहे थे, मगर टूर्नामेंट के एंड तक उन्होंने बड़े नंबर स्कोर किए। शुभमन गिल ने कहा कि उन्होंने IPL में आने से पहले बहुत प्रैक्टिस की और अपनी तकनीक भी बदली। फाइनल के बाद शुभमन ने कहा कि जैसा आउटकम चाहिए था वैसा ना मिला हो।

लेकिन हमारे पास जो कुछ भी था हमने लगा दिया। फिर लड़ने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि शुभमन इसी जज्बे के साथ टीम इंडिया के लिए भी खेलते हुए नजर आएंगे। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और फिर साल के अंत में होने वाला ODI वर्ल्ड कप हिंदुस्तान को जिताएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *