Advertisement

Shane Warne Death: शेन वार्न की मौत कैसे हुई ? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Shane Warne
Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की मौत का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हो गया है। Shane Warne की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि शेन वार्न की डेथ नेचुरल थी। Thailand Police ने शेन वार्न की मौत की पोस्टमोर्टम रिपोर्ट की जानकारी दी है।

Advertisement

Thailand Police की ओर से पहले ही इस बात को साफ किया गया था कि क्रिकेटर की मौत में कोई भी संदिग्धता नहीं पाई गई थी। थाईलैंड पुलिस के हवाले से रायटर्स ने बताया कि शेन वार्न की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जिसमें ये भी साफ हो गया है कि पूर्व क्रिकेटर की मौत नेचुरल थी। साथ ही पुलिस जल्द ही इसक अनुसार वकीलों से बात करेगी।

52 वर्ष के शेन, छुट्टियां मनाने थाईलैंड गए थे। वो अपने विला में ठहरे हुए थे। 4 मार्च की देर शाम अचानक उनकी मौत की ख़बर सामने आई थी, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया था। शुरूआती मेडिकल रिपोर्ट में भी बताया गया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।

थाईलैंड पुलिस ने पहले ही किसी भी तरह की संदिग्धता होने से इनकार किया था। लेकिन क्योंकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार था, जिससे अब ये स्पष्ट हो गया है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मामले में शेन वार्न के तीन दोस्तों से भी पूछताछ की गई थी।

मैनेजर ने किया ये खुलासा

शेन वार्न के मैनेजर ने जेम्स एर्सकिने ने इस बात का खुलासा किया था कि मौत से दो हफ्ते पहले से ही वार्न तरल आहार ले रहे थे। जिससे उन्हें बीच में छाती में दर्द और पसीना आने की शिकायत की थी।

एर्सकिने ने नेटवर्क नाइन से कहा था कि वो कुछ दिनों से वो अजीबोगरीब डाइट पर थे। उन्होंने हाल ही में तरल पदार्थ लेना शुरू किया था। वो पिछले 14 दिनों से कले और हरे जूस ले रहे थे। या फिर सफेद बन या लसानिया भरा हुआ बन खा रहे थे। पूरी जिंदगी वो सिगरेट पीते रहे। मुझे लगता है कि दिल का दौरा ही पड़ा होगा।

वार्न ने कुछ वक्त पहले ही इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर पोस्ट कर के कहा था कि मिशन फिटनेट शुरू हो गया है और जुलाई तक इसे अचिव करना है। इसके अलावा वार्न के परिवार ने थाई पुलिस को बताया था कि उन्हें दिल जे जुड़ी परेशानियां और अस्थमा था। वार्न का आखिरी भोजन ऑस्ट्रेलिया का मशहूर वेजेमाइट (फूड स्प्रेड) टोस्ट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *