Advertisement

ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारत को तगड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव होने के कारण शमी हुए टीम से बाहर

Share
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार यानी की 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। बता दें भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके कारण वह आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिलहाल रिपोर्ट के मुताबिक वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। लेकिन आगामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी उपलब्धता पर फैसला कोविड से उबरने के बाद लिया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैच खेले जाने वाले है। ये मैच कुछ इस तरह से होंगे 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में हैं।

Advertisement

लंबे अंतराल के बाद टीम में हुई थी वापसी

ऑस्ट्रेलिया इस दौरे पर भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर को खेलेगी जबकि उसका दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होने वाला है। दौरे के तीसरे और अंतिम मैच में टीम हैदराबाद में 25 सितंबर को मेजबान टीम से भिड़ेगी। बता दें 10 महीनों के लंबे अंतराल के बाद शमी की भारतीय टी20 टीम में वापसी हो पाई थी। ऐसे में पिछले साल यूएई में टी20 विश्व कप के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *