Sanju Samson: लगातार टीम से अंदर-बाहर होने वाले संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान,कहा – ‘मैं unlucky नहीं हूं’

Sanju Samson
Sanju Samson: आईसीसी का सबसे बड़ा खिताब यानी 50 ऑवर्स क्रिकेट वर्ल्ड गवाने के बाद बीते गुरूवार सुर्या कुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना पहला मैच शानदार तरीके से जीत लिया।
BCCI ने कई नए चेहरो को मौका एक सीरिज के लिए मौका दिया, लेकिन एक खिलाड़ी के ना होने पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। ये खिलाड़ी है संजू सैमसन। इससे पहले आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज खेलने गई टीम इंडिया का हिस्सा रहे संजू को इस नए नवेली टीम में भी मौका नहीं देने पर अब उन्होंने खुद एक बड़ा बयान दिया है।
संजू के फैंस का फिर फूटा गुस्सा
आयरलैंड दौरे के बाद टीम से बाहर चल रहे आईपीएल में राजस्थान की कप्तानी करने वाले सीधे हाथ के विकेट-किपर बल्लेबाज संजू सैबसन को लेकर फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं। संजू के फैंस ने उन्हें न चुने जाने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा हुआ है। संजू के फैंस उन्हें अनलकी बता रहे है, लेकिन अब संजू ने इन सभी बातों को लेकर अपनी बात रखी है और साफ लहजे में कहा है कि वह अनलकी(Unlucky) नहीं हैं।
‘मैं अनलकी (Unlucky) नहीं हूं’ – संजू सैमसन
लगातार टीम इंडिया से अंदर बाहर हो रहे संजू सैमसन ने एक यूट्यूबर धान्या वर्मा के चैनल पर बात करते हुए कहा कि लोग उन्हें अनलकी Unlucky क्रिकेटर कहते हैं लेकिन वह अनलकी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह जहां तक पहुंचें हैं इसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था और इसलिए वह अपने आप को अनलकी नहीं मानते हैं।
2015 में किया टीम इंडिया के लिए टी-20 डेब्यू
बता दें कि संजू ने टी-20 में टीम इंडिया के लिए साल 2015 में डब्यू किया था। उसके लगभग 5 साल बाद उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए टी-20 खेलने मौका मिला। उन्होंने 2020 में टीम इंडिया के लिए अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेला। वहीं उसके एक साल बाद यानी 2021 में उन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/mp-school-model-mps-school-model-will-be-implemented-across-the-country-niti-aayog-recommends/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar