Advertisement

Rohit Sharma: पूर्व कप्तान विराट कोहली की तारीफ में पढ़े रोहित शर्मा ने कसीदे, बोले- सारा दबाव हटा दिया

Share
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली. मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली ने उनके ऊपर से दबाव हटा दिया.

Advertisement

विराट के शॉट्स आंखों को शुकून देने वाले- रोहित

मैच खत्म होने के बाद जब कमेंटेटर हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा से विराट कोहली की पारी के बारे में पूछा, तब रोहित बोले कि वह शानदार तरीके से खेले थे. विराट कोहली का पारी काफी अहम थी, उन्होंने जैसे शुरू किया उससे मेरे ऊपर से दबाव हट गया. हमने तेज शुरुआत नहीं की थी, लेकिन उन्होंने आकर शॉट्स खेलना शुरू किया. जिससे भारत की पारी को मजबूती मिली.

विराट कोहली की तारीफ में कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह जिस तरह से शॉट खेल रहे थे. वह उनकी आंखों को सुकून देने वाला था. रोहित शर्मा ने विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर की पारी की भी जमकर तारीफ की.

ईशान किशन फिर सस्ते में आउट

आपको बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बढ़िया नहीं हुई. ईशान किशन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए थे. इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आकर पारी को रफ्तार दी और तेज़ी से रन बटोरना शुरू कर दिया. विराट कोहली ने 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल था.

रंग में दिखाई दिए विराट कोहली

पूर्व कप्तान की इस पारी में खास बात ये रही कि इस पारी में विराट कोहली अपने पूरे रंग और कॉन्फिडेंस के साथ दिखाई दिए. जो पिछली कुछ पारियों में मिस हो रहा था, यही वजह रही कि फैन्स में भी चर्चा होने लगी कि विराट कोहली अपने रंग में वापस लौट आएं हैं.

पंत और अय्यर ने खेली शानदार पारी

विराट कोहली के अलावा इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली. दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप हुई, ऋषभ पंत ने तेजी से अपनी फिफ्टी भी पूरी की. पंत ने अपनी पारी में 28 बॉल खेलीं और 52 रन बनाए. जबकि वेंकटेश अय्यर ने 18 बॉल में 33 रन बना डाले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *