Advertisement
खेल

शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहले ओवर में छक्का जड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

Share
Advertisement

रोहित शर्मा ने कोलंबो में कोहराम मचाते हुए ताबड़तोड़ अर्थशतक जड़ा और पाकिस्तानियों की धज्जियां उड़ा दी। बतौर ओपनर हिटमैन ने 159 पारियों में सबसे ज्यादा 28 शतक और 37 अर्धशतक पूरे कर लिए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोहित शर्मा को शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पैड्स पर डाली और हिटमैन ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक पर लंबा छक्का जड़ दिया।

Advertisement

शाहीन को वनडे इंटरनेशनल के पहले ओवर में छक्का जड़ने वाले रोहित दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। फाइन लेग पर फील्डर रहते हुए रोहित ने यह शॉट खेला था। इसी से अंदाजा हो गया था कि आज हिटमैन तोड़फोड़ मचाने उतरे हैं। नसीम शाह ने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद रोहित को हाफ फॉली आउटसाइड ऑफ स्टंप डाली। हिटमैन ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से खूबसूरत चौका जड़ दिया।

 दूसरे छोर से शुभमन गिल भी लगातार पाकिस्तानी गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा रहे थे। नसीम शाह के दसवें ओवर की तीसरी गेंद फुल लेंथ के साथ स्ट्रेट डाली गई थी। रोहित ने इसे मिडविकेट की दिशा में फ्लिक कर आसानी से चौका अपने नाम कर लिया। अगली गेंद ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ लेंथ डिलीवरी थी। रोहित ने क्रीज में रहते हुए फ्रंट फुट पर खड़े होकर मिडविकेट के ऊपर से पुल शॉट पर चौका जड़ दिया।

रोहित शर्मा से बेहतर पुल शॉट दुनिया में कोई नहीं खेल सकता। हिटमैन एट हिज बेस्ट! भारत ने पावरप्ले में बगैर नुकसान 61 रन बना लिए। हारिस रऊफ के 12वें ओवर की अंतिम गेंद शॉर्ट एंड वाइड थी। रोहित ने हुक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले का टॉप एज लेकर विकेटकीपर के ऊपर से 4 रनों के लिए सीमा रेखा पार चली गई। इसके बाद शादाब खान के 13वें ओवर में हिटमैन टूट कर पड़े।

शादाब पर रोहित हावी

शादाब मैच में पहली बार गेंदबाजी करने आए थे और रोहित उनपर हावी होना चाहते थे। चौथी गेंद फ्रैक्शन शॉट थी और रोहित ने इसे मिडविकेट के आसमान में छक्के के लिए उड़ा दिया। अगली गेंद फिर एक बार हाफ ट्रैक्टर और इस बार रोहित ने मिडविकेट में पहले छक्के से भी ज्यादा लंबा सिक्स मारा। जब-जब रोहित शर्मा पुल शॉट खेलते हैं, दुनिया में उससे ज्यादा खूबसूरत कोई नजारा नहीं होता। ओवर की अंतिम गेंद पर शादाब ने फ्लैट आउटसाइड ऑफ बॉल डालकर बचने का प्रयास किया। रोहित ने पॉइंट और शॉर्ट थर्डमैन के बीच से गेंद को 4 रन के लिए निकाल दिया। इस ओवर से कुलमिलाकर 19 रन आए।

गगनचुंबी छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया

शादाब खान ने 15वीं ओवर की पहली गेंद हिटमैन को फुलटॉस डाल दी और रोहित ने मिडविकेट के ऊपर से गगनचुंबी छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी गेंद फुल लेंथ क्विक आउटसाइड ऑफ। अबकी बार डीप एक्स्ट्राकवर की दिशा में ताकतवर कट शॉट पर रोहित ने चौका अपने नाम कर लिया। रोहित जिस लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में उनका शतक बनता निश्चित तौर पर नजर आ रहा था। पर शादाब ने 17वें ओवर की चौथी गेंद फ्लाइटेड डिलीवरी आउटसाइड ऑफ डाल दी।

 रोहित ने कवर्स के ऊपर से चिप शॉट खेलने का प्रयास किया, पर लॉन्गऑफ में फहीम अशरफ ने शानदार कैच पड़कर रोहित की पारी का अंत कर दिया। रोहित ने 49 गेंद पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत 56 रनों की तूफानी पारी खेली। भारत को 121 के स्कोर पर पहला झटका लगा। हालांकि रोहित शर्मा ने जाने से पहले टीम इंडिया को जोरदार शुरुआत दे दी। रोहित शर्मा ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 9 अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।

Recent Posts

Advertisement

Patna: स्कूल के गटर में मिला मासूम बच्चे का शव, गुस्साए लोगों ने स्कूल में लगाई आग

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चार…

May 17, 2024

ना बूढ़ा हुआ हूं..ना रिटायर हुआ हूं…अब मैं छुट्टा सांड हो गया हूं’ – बृजभूषण शरण सिंह

Gonda: कैसरगंज से मौजूदा बीजेपी सांसद का फिर बड़ा बयान सामने आया है. सांसद बृज…

May 17, 2024

सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोट बैंक से बड़ा कुछ नहीं, बाराबंकी में दहाड़े PM मोदी

PM Modi In Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 17 मई को यूपी के बाराबंकी…

May 17, 2024

Lucknow: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर वार, बोले- भारी अंतर से चुनाव हारेंगे राहुल गांधी

Lucknow: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी…

May 17, 2024

Chardham Yatra को लेकर बड़ा अपडेट, गंगोत्री-यमुनोत्री मंदिर परिसर में वीडियोग्राफी एवं रील्स बनाने पर लगा प्रतिबंध

Chardham Yatra: उत्तराखंड के चारधाम यात्रा में इन दिनों भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे…

May 17, 2024

Lok Sabha Election 2024 : INDI गठबंधन की विशाल जनसभा आज, बेटे राहुल के समर्थन में सोनिया गांधी करेंगी वोट की अपील

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चार चरणों की मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है.…

May 17, 2024

This website uses cookies.