Advertisement
खेल

Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने बरपाया कहर, 5वें शतक के साथ रचा इतिहास

Share
Advertisement

Rohit Sharma Century: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने विस्फोटक अंदाज से तहलका मचा दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मैच में खाता भी नहीं खोलने वाले रोहित ने तीसरे टी20 मैच में धमाकेदार बैटिंग करते हुए शानदार शतक जमा दिया. इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. रोहित ने 64 गेंदों में ये सेंचुरी पूरी की और वर्ल्ड कप रिकॉर्ड फिर अपने नाम किया. रोहित ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर 190 रनों की हैरतअंगेज की पार्टनरशिप करते हुए टीम इंडिया को 212 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

Advertisement

इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा की 14 महीनों के बाद टी20 टीम में वापसी हुई थी और इस पर सवाल उठ रहे थे. फिर मोहाली में खेले गए पहले मैच में वो दूसरी गेंद पर ही रन आउट हो गए और खाता भी नहीं खोल सके थे. इंदौर में दूसरे टी20 में वो पहली गेंद पर ही खाता खोले बिना आउट हो गए. ऐसे में तीसरे मैच में उन पर सबसे ज्यादा नजरें थीं कि क्या वो एक दमदार पारी खेल पाएंगे या नहीं. रोहित ने जबरदस्त शतक जमाकर अच्छे से इसका जवाब दिया.

Rohit Sharma Century: शुरुआत में संघर्ष, फिर की बरसात

रोहित की शुरुआत यहां भी अच्छी नहीं रही थी और पहले ओवर से ही वो रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे. 7 गेंद खेलने के बाद रोहित अपना खाता खोल सके. लेकिन दूसरी ओर से यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन के रूप में 4 विकेट जल्दी से गिर गए. सिर्फ 22 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद रोहित ने पारी को संभाला. काफी देर तक रोहित 100 से भी कम के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते रहे. आखिरकार रोहित ने बाउंड्री बटोरनी शुरू की और 41 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.

इसके बाद तो रोहित ने अफगान गेंदबाजों को मैदान के हर हिस्से में बाउंड्री के पार पहुंचाया. रोहित ने अगली 23 गेंदों में ही अपने बचे हुए 50 रन पूरे कर लिए. भारतीय कप्तान ने 19वें ओवर में लगातार 6, 4 और 4 जड़कर 64 गेंदों में अपना 5वां शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को और बेहतर बना दिया. इससे पहले रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल के भी 4-4 शतक थे लेकिन रोहित फिर इन सबसे आगे निकल गए.

रिंकू से मिला अच्छा साथ

रोहित आखिरकार 69 गेंदों में 121 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. अपनी इस पारी में रोहित ने 11 चौके और 8 जबरदस्त छक्के जमाए. ये रोहित के टी20 करियर का सबसे बड़ा स्कोर भी है. रोहित को इस दौरान रिंकू सिंह का भी अच्छा साथ मिला, जिन्होंने एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में फिनिशर के रूप में अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया. दोनों ने सिर्फ 95 गेंदों में 190 रनों की साझेदारी की, जो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए नया रिकॉर्ड है. दोनों ने आखिरी ओवर में 5 छक्कों समेत 36 रन बटोरे. रिंकू ने सिर्फ 39 गेंदों में 69 रन (2 चौके, 6 छक्के) बनाए. दोनों ने मिलकर आखिरी 5 ओवरों में 103 रन कूट दिए.

यह भी पढ़ें: Bihar:  जमीनी विवाद में पिता ने ही पुत्र पर कर दिया चाकू से हमला

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Recent Posts

Advertisement

PM मोदी का विपक्ष पर वार, बोले- कांग्रेस, सपा की सरकारों ने महिलाओं को सिर्फ उपेक्षा और असुरक्षा दी

PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां…

May 21, 2024

Azamgarh: आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने वालों को एक-एक वोट के लिये है तरसाना: CM योगी

Azamgarh: देश में पहली बार चुनाव परिणाम काे लेकर जनता जनार्दन निश्चिंत है क्योंकि पूरा…

May 21, 2024

कलयुगी मां ने दुधमुंही बच्ची को उतारा मौत के घाट… फिर खुद का भी रेता गला!

Balrampur: एक कलयुगी मां ने रिश्तों के बंधन को तार-तार करने का काम किया है।…

May 21, 2024

Char Dham Yatra: चार धाम यात्रियों को बड़ा झटका, रजिस्ट्रेशन पर 31 मई तक लगी रोक

Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा में भारी भीड़ के चलते 31 में तक ऑफलाइन…

May 21, 2024

This website uses cookies.