Advertisement

नहीं रहे पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ, कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन

Share
Advertisement

पाकिस्तान के 66 वर्षीय पूर्व अंपायर असद रऊफ का बुधवार रात को कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। बता दें इस खबर की पुष्टि उनके भाई ताहिर रऊफ ने की है। वहीं ताहिर के अनुसार वह बीते कल लाहौर में अपनी दुकान बंद करके जब घर को लौट रहे थे। उस दौरान उनके सीने में अचानक से दर्द होने लगा और दर्द इतना तेज था कि वह बर्दास्त नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया। उन्होंने 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग भी की थी। इसके अलावा वे आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी अंपायरिंग कर चुके थे।

Advertisement

हालांकि, 2013 में उनको बैन कर दिया गया था, क्योंकि बीसीसीआई ने उनको सट्टेबाजों के साथ मिला हुआ पाया था। इस आरोप के बाद उन्हें बीच सीजन में ही टूर्नामेंट को छोड़कर वापिस पाकिस्तान जाना पड़ गया। इसके साथ ही वह अंपायरिंग सर्किट में एक लोकप्रिय व्यक्ति थे।

स्पॉट फिक्सिंग के कारण लिया संन्यास

बता दें उनकी मुसीबतें यहीं कम नहीं हुई थी। उन्हें साल 2013 में आयोजित होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया था। इसके साथ ही वो आईसीसी के इंटरनेशनल अंपायर पैनल से भी ड्रॉप कर दिए गए। क्रिकेट में चौतरफा मार से परेशान पाक अंपायर ने इसी साल सभी प्रकार की अंपायरिंग से संन्यास लेने का भी फैसला लिया था।

231 मुकाबलों में अंपायरिंग करने वाले रऊफ को अंपायरिंग से संन्यास लेने के बाद आखिरी पलों में गुजर बसर के लिए लाहौर के लांडा बाजार एरिया में जूते-कपड़े की दुकान पर देखा गया। अंपायरिंग से संन्यास के बाद उनकी रोजी रोटी का यही मुख्य जरिया रहा। हाल ही में इस दुकान पर काम करते हुए उनकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *