Advertisement

Legends League Cricket 2022: इरफान पठान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सहवाग की टीम को रौंदा

Share
Advertisement

भीलवाड़ा किंग्स में बाराबाती स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मुकाबले में गुजरात जाएंट्स को 57 रनों से हरा दिया है। इस रोमाचंक मैच में उसकी जीत के हीरों रहे इरफान पठान और श्रीसंत। दूसरी जीत के साथ इरफान पठान की कप्तानी वाली भीलवाड़ा की टीम अंक तालिका में पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। बता दें कि पहले बैटिंग करते हुए भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवरों में 222 रनों का बड़ा रिकॉर्ड बनाने में सफल रही। वहीं जबाव में गुजरात की टीम यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (15) की वापसी के बावजूद 19.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 165 रन ही बना सकी। इस मैच के साथ यह गुजरात टीम की यह दूसरी हार है।

Advertisement

इरफान के तूफान में सब डूबे

इरफान पठान ने 23 गेदों की धमाकेदार पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद बड़े भाई यूसुफ पठान (नाबाद 14) और कारिया ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ही स्कोर को 200 के पार ले जाने में सफल रहे। कारिया ने 29 गेंदों का सामना कर 5 चौके और 1 छक्का लगाया जबकि यूसुफ ने अपनी 5 गेंदों की नाबाद तूफानी पारी में दो छक्के लगाए। राजेश बिश्नोई ने भी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। गुजरात जायंट्स के लिए डिंडा, केपी अपन्ना, थिसारा परेरा और ग्रीन स्वान ने एक-एक सफलता हासिल की।

बता दें की लीग में अपना पहला मैच खेल रहे गेल काफी समय से संघर्ष कर रहे थे। इसी का फायदा उठाकर कारिया ने उन्हें 54 रनों पर आउट कर गुजरात की हार पक्की कर दी यहां पर गेल नी 20 गेंदों पर 2 चौके लगाए। लेकिन अब विकेट गिराने की बारी श्रीसंत की थी और अब श्रीसंत ने भी परेरा को आउट कर 66 रनों पर गुजरात को छठा झटका दिया। भीलवाड़ किंग्स की ओर से श्रीसंत ने तीन विकेट लिए जबकि जेसल कारिचा और फिडेल एडवर्ड्स को दो-दो सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *