Advertisement

SRH vs KKR Live Match: उमरान मलिक की तूफानी यॉर्कर, श्रेयस अय्यर के उड़ गए दो विकेट, डेल स्टेन ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

IPL 2022 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद SRH और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टीम आमने-सामने है. टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन Kane Williamson ने पहले गेंदबाजी को चुना और कोलकाता को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. केन का यह फैसला सही साबित हुआ. कोलकाता के दोनों ओपनर वेंकटेश अय्यर और एरोन फिंच Aron Finch सस्ते में ही पवेलियन लौट गए.

Advertisement

हैदराबाद को जीत के लिए दिया 176 रन

बता दे कि, यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. कोलकाता की पारी लड़खड़ाने के बाद नीतीश राणा ने शानदार फिफ्टी लगाई. राणा ने 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. बाद में तूफानी बल्लेबाज रसेल ने 25 गेंदों में 49 रन ठोक दिए. जिसके दम पर कोलकाता ने 20 ओवर में 175 रन बनाए. हैदराबाद को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया.

Umran ने उखाड़े श्रेयस के विकेट

इस मैच में सनराइजर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक Umran Malik की रफ्तार का जलवा देखने को मिला. दरअसल, मैच में उमरान ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी, जिस पर कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer बोल्ड आउट हो गए. आउट होने के बाद अय्यर बस विकेट की और देखते रहे. अय्यर के दो विकेट मिडिल और ऑफ स्टंप उखड़ गए.

आपको बता दे कि, यह वाकया पारी के 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर घटा. श्रेयस अय्यर जगह बनाकर गेंद को ऑफ साइड में खेलना चाहते थे, लेकिन वह गेंद को पढ़ने में पूरी तरह विफल रहते हैं. ऐसे में उमरान की सॉलिड यॉर्कर Yorker श्रेयस का मिडिल और ऑफ स्टंप्स उड़ा देती है.

खुशी से उछल पड़े स्टेन

श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद SRH के गेंदबाजी कोच डेल स्टेन Dale Stayne भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उमरान मलिक ने मुकाबले में 27 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया. श्रेयस के अलावा उन्होंने शेल्डन जैक्सन को भी अपना शिकार बनाया. उमरान को हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. उमरान टी-20 विश्वकप में भारत के नेट गेंदबाज बी रह चुके है. IPL में वह अपनी तेज रफ्तार का लोहा भी मनवा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *