Advertisement

IPL 2022 Umran Malik: 154 की रफ्तार पर ऐसे बरसे ऋतुराज, जमकर की उमरान मलिक की धुनाई

Share

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings और सनराइजर्स हैदराबाद SRH के बीच मैच खेला गया. जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में हैदराबाद की तेज रफ्तार की सनसनी उमरान मलिक Umran Malik पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए.

umran malik

umran malik

Share
Advertisement

रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings और सनराइजर्स हैदराबाद SRH के बीच मैच खेला गया. जिसमें चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में हैदराबाद की तेज रफ्तार की सनसनी उमरान मलिक Umran Malik पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए. इतना ही नहीं इस मैच उमरान मलिक की जमकर धुनाई हुई.

Advertisement

4 ओवर में लुटाए 48 रन

तेज गेंदबाज उमरान मलिक Umran Malik ने बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च कर डाले. चेन्नई सुपर किंग्स CSK की ओर से इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन क़ॉन्वे Dewon Convey ओपनिंग करने आए. दोनों बल्लबाजों ने पहले विकेट के लिए 182 रन की साझेदारी कर डाली. दोनों ओपनर हैदराबाद के गेंदबाजों पर जमकर बरसे.

2 ओवर में दिए 24 रन

गायकवाड़ और कॉन्वे के सामने इस मैच में उमरान पारी का आठवां ओवर लेकर आए. इस ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने उमरान मलिक का चौके और छक्के के साथ स्वागत किया. इस ओवर में गायकवाड़ ने 13 रन ठोक दिए. इसके बाद उमरान ने पारी के 10वें ओवर में 11 रन दिए. इस ओवर में उमरान मलिक ने IPL की सबसे तेज गेंद 154 की रफ्तार से फेंकी. इतनी रफ्तार भी उमरान की पिटाई नहीं रोक सकी.

तीसरे ओवर में लुटाए 17 रन

इस मैच में रफ्तार के किंग उमरान मलिक की एक भी चलती हुई नहीं दिख रही थी. तीसरा ओवर सबसे महंगा रहा. तीसरे ओवर में उमरान मलिक ने 17 रन लुटाए. बता दे कि, अब तक इस सीजन में उमरान मलिक बड़े-बड़े बल्लेबाजों को छका रहे थे और विकेट निकाल रहे थे.

4 करोड़ में हुए रिटेन

IPL 2022 के सीजन में उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. अब तक उमरान मलिक ने शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में उमरान मलिक हैदराबाद के नेट गेंदबाज थे. जब नटराजन चोटिल हुए उसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *