IPL 2022 RCB: बैंगलोर की टीम हुई और धांसू, टीम से जुड़ गई यह ऑस्ट्रेलियाई सनसनी

Glenn Maxwell
IPL 2022 धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है. फ्रेंचाइजी से जो खिलाड़ी किसी कारणों से नहीं जुड़ पाए थे. अब वह खिलाड़ी धीर-धीरे अपनी टीमों से जुड़ रहे है. विराट कोहली वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर RCB की टीम के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है. बैंगलोर टीम के साथ अब ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell जुड़ गए है. ग्लेन मैक्सवेल दुनियाभर में अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. अब यह ऑस्ट्रेलियाई सनसनी टीम के कैंप में आ चुकी है.
MAXI IS HERE- RCB
आपको बता दे कि, ग्लेन मैक्सवेल शुरूआत के दो मैच नहीं खेल पाए हैं, क्योंकि वह शादी की वजह से टीम से नहीं जुड़ पाए थे. ग्लेन की टीम से जुड़ने की ख़बर फ्रेंचाइजी ने दी है. RCB ने ट्वीट करते हुए मैक्सवेल Maxwell की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा कि मैक्सवेल टीम के साथ जुड़ गए हैं. साथ ही पोस्ट में लिखा- यह उन लोगों को जवाब है, जिन्होंने लाखों कमेंट्स और ट्वीट करके यह सवाल पूछा था कि Glenn Maxwell कब आ रहे हैं? आपको यहां देखकर बेहद उत्साहित हैं. चलो अब शो को शुरू करते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल Glenn Maxwell ने रचाई शादी
जानकारी के लिए बता दे कि, इस ऑस्ट्रेलियाई सनसनी ने भारतीय मूल की विनी रमन के साथ रविवार 27 मार्च को तमिल रीति रिवाज से शादी की है. हालांकि, दोनों ने शादी तो पहले ही कर ली थी, लेकिन इस बार तमिल रीति रिवाज से की है. यही वजह थी कि मैक्सवेल आईपीएल IPL की शुरुआत से ही टीम से नहीं जुड़ पाए थे. इस सीजन में RCB ने Glenn Maxwell को रिटेन किया है. जिसके लिए RCB ने 11 करोड़ रुपए खर्च किए है.
5 अप्रैल को होगा RCB का मुकाबला
IPL 2022 के 15वें सीजन में RCB की शुरूआत ठीक नहीं रही, पहले मैच में PBKS के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. जिसमें ललित यादव और अक्षर पटेल की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली थी. इसके बाद RCB ने वापसी करते हुए KKR को हराया था. अब RCB अपना अगला मैच 5 अप्रैल को RR राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल खेलेंगे या नहीं यह कहा नहीं जा सकता, क्योंकि अभी Maxwell को क्वारंनटीन रहना होगा. जिसके बाद ही वह मैच खेल पाएंगे.