IPL 2022 PBKS: पंजाब किंग्स हुई और धाकड़ टीम, गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने के लिए टीम में शामिल हुआ यह स्टार खिलाड़ी

IPL 2022
IPL 2022 के 15वें सीजन में PBKS पंजाब किंग्स ने शानदार शुरूआत की है. अपने पहले मैच में ही बैंगलोर RCB को हराया है. अब पंजाब की टीम और मजबूत हो गई है क्योंकि टीम के शानदार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम के साथ जुड़ गए है. ऐसे में पंजाब का बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत हो गया है. जॉनी बेयरस्टो को दुनियाभर में उसकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
टेस्ट सीरीज के चलते टीम से नहीं जुड़े
बता दे कि, ज़ॉनी बेयरस्टो टीम के साथ शुरूआत में नहीं जुड़ पाए थे क्योंकि, वह वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. अब सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद बृहस्पतिवार को जॉनी सीधे मुंबई पहुंचे है और टीम के कैंप में शामिल हो गए. जिसकी जानकारी पंजाब फ्रेंचाइजी ने दी है.
3 अप्रैल को खेलेंगे मैच
PBKS का अगला मैच कोलकाता के साथ शुक्रवार को 1 अप्रैल को होना है. इस मैच में जॉनी का खेलना मुश्किल है क्योंकि, वह अभी क्वारंनटीन में रहेंगे. इसके बाद ही वह अगले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. पंजाब का अगला मैच 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स CSK के साथ होगा.
फ्रेंचाइजी ने शेयर की फोटो
पंजाब फ्रेंचाइजी ने जॉनी बेयरस्टो की एक फोटो शेयर की है. जिसमें जॉनी बेयरस्टो हाथ में बैग लिए पंजाब के कैंप में शामिल हो रहे हैं. इस पोस्ट के साथ पंजाब टीम ने कैप्शन में लिखा- अपने जॉनी को देखकर शेर स्क्वॉड (पंजाब टीम) सुखद महसूस कर रहा है.
6.75 करोड़ रुपए में पंजाब ने खरीदा
इंग्लैंड के इस आक्रामक बल्लेबाज को PBKS ने IPL Auction में 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. यह बल्लेबाज दुनियाभर में टी-20 टूर्नामेंट खेलता है. पंजाब ने नीलामी में खरीदने के बाद भी यह पंजाब की टीम से नहीं जुड़ पाया था क्योंकि यह वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहा था. अब सीरीज के बाद टीम के कैंप से जुड़ गया है.
इस सीजन की शुरूआत पंजाब ने शानदार अंदाज में की है. अपने पहले मैच में स्टार खिलाड़ियों से सजी RCB को हराया था. आपको बता दे कि इस मैच में पंजाब ने 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और पंजाब के किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी नहीं लगाई थी बावजूद इसके सभी बल्लेबाजों ने मिलकर लक्ष्य को हासिल किया था.