
IPL 2022
बुधवार को IPL 2022 सीजन का पहला एलिमनेटर मैच Alimnator Match 2022 खेला जाएगा. मैच में RCB और LSG की टीम आमने-सामने होंगी. मैच शाम साढ़े सात बजे कोलकाता के ईडन गार्डन Eden Gardens मैदान में खेला जाएगा. यह मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 Qualifier-2 में राजस्थान रॉयल्स Rajasthan Royals से भिड़ेगी. इस मैच में जो टीम जीतेगी वह फाइनल में हार्दिक पंड्या Hardik Pandya की गुजरात टाइटंस Gujrat Titans से भिड़ेगी. यानी एलिमिनेटर खेलने वाली लखनऊ और बेंगलुरु टीम को खिताब के लिए अब यहां से तीन मैच जीतने होंगे.
पिछले मैच में RCB ने मारी थी बाजी
जानकारी के लिए बता दे कि, IPL 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स नई टीम है और वह बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच खेल चुकी है. दोनों टीम के बीच पिछला मुकाबला 19 अप्रैल को ही हुआ था. तब विराट कोहली की टीम आरसीबी RCB ने केएल राहुल KL Rahul की कप्तानी वाली लखनऊ को 18 रनों से हराया था. ऐसे में कोहली की सेना को लखनऊ टीम की ताकत और कमजोरी का अंदाजा है. इसलिए आरसीबी RCB इस मैच में तैयारी करके ही मैदान में उतरेगी.
सीजन में हुए पिछले मैच में आरसीबी के गेंदबाज लखनऊ के बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी रहे थे. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड Jos Hazlewood ने 4 और हर्षल पटेल Harshal Patel ने 2 विकेट झटके थे. स्पिनर शाहबाज अहमद Shahbaz Ahmed ने कसी हुई गेंदबाजी की थी. ऐसे में लखनऊ के बल्लेबाजों को आरसीबी RCB के गेंदबाजों से पार पाना चुनौती होगी. जबकि आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस Faf Du Plesis ने लखनऊ के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए 64 बॉल पर 96 रन जड़ दिए थे. मैच दोनों टीमों के लिए आगे का रास्ता खोलेगा. दोनों टीमें इस मैच को जीतने के लिए पूरा दमकम लगा देंगी.