Advertisement

IPL 2022: जीत के लिए तरस रही मुंबई इंडियंस, कप्तान रोहित ने दे दिया खिलाड़ियों को यह मंत्र, VIDEO

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

Share
Advertisement

IPL में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस इस बार एक जीत के लिए तरस गई है. मुंबई की टीम लगातार तीन मैच हार गई है. मुंबई की टीम IPL का खिताब 5 बार जीत चुकी है. इस बार MI के खिलाड़ी जीत का रास्ता भटक गए हैं.

Advertisement

बुधवार को कोलकाता KKR से मिली हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा Rohit Sharma ने खिलाड़ियों को एक विशेष मंत्र दिया. रोहित शर्मा का कहना है कि खिलाड़ियों में जीत की भूख जगाने की कमी है, खिलाड़ियों में जीतने की इच्छा कमी है.

तीन हार चुकी मुंबई इंडियंस MI

आपको बता दे कि IPL 2022 में मुंबई को कोलकाता नाइट राइडर्स KKR, दिल्ली कैपिटल्स DC और राजस्थान रॉयल्स RR हार मिली है. बुधवार को कोलकाता से मिली हार के बाद मुंबई के खिलाड़ियों को तोड़कर रख दिया है. जिसके बाद खिलाड़ियों को एकजुट करने के लिए रोहित शर्मा ने टीम को मूलमंत्र दिया.

कप्तान रोहित ने दिया यह मंत्र

रोहित ने KKR के खिलाफ मैच में मिली हार के हाद ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी. इस दौरान कप्तान ने कहा, ‘हम यहां किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहरा सकते. इसमें हम सभी शामिल हैं. हम सभी एक साथ जीतते हैं और एक साथ ही हारते हैं. मुझे यह इतना ही सरल लगता है. मुझे लगता है कि प्रत्येक खिलाड़ी में से थोड़ी सी बेताबी की जरूरत है.

आगे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ‘जब हम खेलते हैं, विशेषकर इस टूर्नामेंट में तो यह बेसब्री बहुत बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है. क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीम अलग-अलग होती है, तो वे हर समय अलग-अलग योजना के साथ आती हैं. हमें हमेशा उनसे आगे होने की जरूरत होती है. हमें हमेशा उन पर हावी रहने की जरूरत होती है और हम सिर्फ एक ही तरह से ऐसा कर सकते हैं और वो है थोड़ी सी भूख और मैदान पर थोड़ी सी बेताबी- बल्ले से और गेंद से. जिसके बाद हम विपक्षी टीम पर हावी होकर खेलते हैं.

एकजुट होकर खेले- रोहित शर्मा

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम के साथ खिलाड़ियों से कहा कि वे महत्वपूर्ण क्षणों में एक इकाई के तौर पर खेलें क्योंकि अंत में इनसे ही अंतर पैदा होता है. जो हार जीत में तब्दील होती है. ऐसा करना सभी खिलाड़ियों के लिए जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *