Advertisement

IPL 2022 MS Dhoni: फिर आए धोनी…छाए धोनी, ऐसा दिया गेंदबाजों को गुरूमंत्र, चार छक्के खाओ लेकिन याद रहे…

Share

IPL 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की. रविवार को खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन Kane Williamson की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद SRH को 13 रनों के अंतर से हरा दिया. इसी जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni ने बतौर कप्तान भी वापसी की है.

ms dhoni

ms dhoni

Share
Advertisement

IPL 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की. रविवार को खेले गए मुकाबले में केन विलियमसन Kane Williamson की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद SRH को 13 रनों के अंतर से हरा दिया. इसी जीत के साथ महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni ने बतौर कप्तान भी वापसी की है.

Advertisement

जडेजा के बाद धोनी ने संभाली कप्तानी

आपको बता दे कि, इस सीजन में रविवार को धोनी चेन्नई Chennai Super Kings की पहली बार कप्तानी कर रहे थे. इससे पहले 8 मैचों में रवीन्द्र जडेजा Ravindra Jadeja ने टीम की कमान संभाली थी. जिसमें जडेजा को केवल दो जीत मिली. 6 मैचों में बुरी तरह चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी.

माही का गुरूमंत्र

हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन हैदराबाद की टीम भी स्कोर के करीब पहुंच गई. यहां कप्तान धोनी MS Dhoni ने अपना अनुभव झोंका और टीम को जीत दिलाई. दरअसल, उन्होंने गेंदबाजों को अपने गुरूमंत्र दिए थे. इसके बाद उनके गेंदबाजों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. धोनी ने गेंदबाजों से कहा था कि ओवर में 4 छक्के खा लो, लेकिन उसके बाद भी दो गेंदें बचेंगी, जिस पर कुछ भी हो सकता है.

‘हैदराबाद टीम ने अच्छी शुरुआत की थी’

मैच जीतने के बाद धोनी ने खुद ही इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने जो स्कोर बनाया था, वह शानदार था. ऐसा स्कोर गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए काफी होता है. मैंने कुछ अलग नहीं किया है. वही, ड्रेसिंग रूम और वही पुरानी सोच रही है. कप्तानी बदलने से ज्यादा कुछ परिवर्तन नहीं आता है. हमें अच्छा स्टार्ट चाहिए था और बैटिंग में हमने वही किया. इसके बाद हमें अच्छी गेंदबाजी की जरूरत थी. स्पिन गेंदबाजों ने 6 ओवर के बाद शानदार काम किया.

आगे माही ने कहा कि हमारे गेंदबाज कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद हमने 2 ओवर मे 25 रन दे दिए. फिर मैंने गेंदबाजों को कहा कि अगर 4 छक्के भी लग जाएं तो दो गेंदें हमारे पास बचेंगी. जिस पर हम विकेट ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *