IPL 2022 MI vs LSG: लखनऊ का ‘किला’ ढहा नहीं पाई मुंबई, लीग में लगातार आठवीं हार

ipl 2022
रविवार को मुंबई इंडियंस Mumbai Indians और लखनऊ सुपर जायंट्स LSG के बीच एक अहम महत्यपूर्ण मुकाबला खेला गया. मुंबई ने टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. कप्तान रोहित Rohit Sharma के इस फैसले को मुंबई के गेंदबाजों ने सही साबित किया. लखनऊ के ओपनर डिकॉक Decock और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय़ Manish Pandey कुछ खास नहीं कर सके.
एक छोर पर रन बरसाते रहे राहुल
दूसरे छोर पर कप्तान केएल राहुल KL Rahul लगातार रन बनाते रहे और एक छोर पर विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे. मनीष पांडेय के बाद मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा भी कोई कमाल नहीं दिखा सके. लखनऊ की बल्लेबाजी पूरी तरह केएल राहुल पर निर्भर रही.
राहुल ने ठोका सीजन का दूसरा शतक
मुंबई के लिए इस अहम मुकाबले में केएल राहुल KL Rahul ने फिर से सीजन का दूसरा ताबड़तोड़ शतक ठोक दिया. राहुल ने 62 गेंदों पर नाबाद 103 रन बना दिए. जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल है. लखनऊ ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. मुंबई की ओर से पोलार्ड ने 2, मेरिडिट 2, सैम्स और बुमराह ने एक एक विकेट लिया.
मुंबई को दिया 169 रनों का लक्ष्य
169 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने ऊतरी मुंबई की शुरूआत बेहद धीमी रही. रोहित शर्मा Rohit Sharma आज टच में लग रहे थे और दूसरे छोर पर ईशान किशन Ishan Kishan टेस्ट मैच की तरह अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे थे. किशन ने 20 गेंदों में 8 रन बनाए. रोहित शर्मा 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ब्रेविस डेवाल्ड Brevis Dewald 3 और सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav 7 रन बनाकर चलते बने.
36 रनों से हारी मुंबई
मुंबई को आखिरी चार ओवरों में जीत के लिए 24 गेंदों में 58 जरूरत थी. क्रीज पर तिलक वर्मा Tilak Verma और पोलार्ड Pollard मौजूद थे. तिलक वर्मा ने 27 गेंदों में 38 रन बनाकर संघर्ष जरूर किया लेकिन, दूसरे छोर से पोलार्ड का बल्ला शांत ही रहा. करो या मरो की स्थिति में पोलार्ड के बल्ले से 20 गेंदों में केवल 19 रन निकले. वह क्रुणाल का शिकार बने. मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 38 रनों की जरूरत थी, जवाब में केवल 3 रन बना पाई. आखिरी ओवर में दो विकेट गिरे. लखनऊ ने 36 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. लखनऊ की ओर से क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट अपने नाम किए.