IPL 2022: हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में खरीदा था यह धुरंधर खिलाड़ी, 9 गेंद खेलकर बिना खाता खोले हुआ OUT

IPL 2022
IPL 2022 के 15वें सीजन की शुरूआत कुछ टीमों के लिए अच्छी नहीं रही. उनमें से हैदराबाद SRH एक टीम है. मंगलवार को हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स RR के खिलाफ मैच खेला. जिसमें 61 रनों से एक बड़ी हार झेलनी पड़ी. मैच में हैदराबाद की गेंदबाजी पूरी तरह बिखरी हुई नजर आई. इसके अलावा टीम का शीर्ष क्रम भी रन बनाने के लिए जूझता रहा. नतीजन हैदराबाद को एक बड़ी हार झेलनी पड़ी.
9 गेंद में नहीं खोल पाए खाता
हैदराबाद की बल्लेबाजी किस तरह से चरमराई इस बात से ही अंदाजा लगा लेना चाहिए कि, टीम के धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन 9 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए और ट्रेट बोल्ट की एक शानदार गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. निकोलस पूरन ने अपने इस प्रदर्शन से बीते दो IPL सीजन की याद दिला दी, क्योंकि पूरन के लिए दोनों सीजन बेहद ही खराब गुजरे थे.
10.75 करोड़ में बिके थे निकोलस
आपको बता दे कि हैदराबाद SRH ने निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था. जबकि निकोलस पूरन का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था. पूरन को खरीदने के लिए कुछ टीमों ने प्रयास किया था लेकिन, आखिर में हैदराबाद ने बड़ी रकम खर्च करके खरीदा था. बावजूद इसके पूरन का बीते दो सीजन की तरह इस बार भी खराब प्रदर्शन लगातार जारी है.
पूरन का बीते दो IPL सीजन में प्रदर्शन
साल 2021 के IPL में निकोलस पूरन पंजाब किंग्स इलेवन की ओर से खेल रहे थे. जिसमें उन्होंने 12 मैचों में 7.72 की औसत से 85 रन बनाए. पूरन सीजन में पूरन रन बनाने के लिए जूझ रहे थे. साल 2022 में भी पूरन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. पूरन ने 14 मैचों में 35.50 की औसत से 353 रन बनाए. इस सीजन में वह केवल दो फिफ्टी लगाने में कामयाब रहे. साल 2019 में पूरन को पंजाब ने 4.25 करोड़ रुपए में खरीदा था.
वहीं, अगर मंगलवार को हुए मैच की बात करे तो इसमें RR की ओर से शानदार बल्लेबाजी का नमूना देखने को मिला. पहले ओपनर बटलर और यशस्वी ने टीम को शानदार शुरूआत दी और बाद में हेटमायर और कप्तान संजू सैमसन का तूफान देखने को मिला. जिसकी बदौलत राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 211 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर सिर्फ 149 रन ही बना सकी.