Advertisement

IPL 2022 CSK vs PBKS: आज चेन्नई और पंजाब आमने-सामने, दोनों टीमों के लिए गेंदबाजी बनी समस्या, यह हो सकती है प्लेइंग-11

IPL 2022

IPL 2022

Share
Advertisement

IPL 2022 के इस सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स CSK पंजाब किंग्स इलेवन PBKS की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के लिए इस समय गेंदबाजी बड़ी समस्या है. चेन्नई अपने पहले दोनों मैच हार चुकी है. ऐसा IPL के इतिहास में पहली बार हुआ है.

Advertisement

ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

आपको बता दे कि यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई के लिए परफेक्ट बॉलिंग कॉबिनेशन उतारना बड़ी चुनौती रहेगी. टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर, एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन चोटिल होकर बाहर है. यह गेंदबाज अपने शुरूआती मैच नहीं खेल पाए. जिसकी वजह से चेन्नई 200 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हार गई.

आज खेल सकते हैं मिल्ने

चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि आज एडम मिल्ने खेल सकते है. जिससे चेन्नई की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी. पिछले मैच में मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे को खिलाना पड़ा. जिससे गेंदबाजी की वजह से हम मैच हार गए.

CSK  के कोच ने संकेत दिए है कि अब मिल्ने फिट है और वह आज खेलेंगे. टीम से तुषार देशपांडे और मुकेश चौधरी को बाहर किया जा सकता है. चेन्नई की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लखनऊ LSG और गुजरात टाइटंस GT के खिलाफ पावरप्ले में टीम एक विकेट भी नहीं ले पाई.

पंजाब के लिए भी गेंदबाजी बड़ी समस्या

चेन्नई CSK के अलावा पंजाब किंग्स PBKS भी खराब गेंदबाजी का सामना कर रही है. पंजाब ने पिछले मैच में कोलकाता KKR के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि पंजाब ने पहले मैच में बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन का टारगेट चेज किया था. पंजाब ने अब तक दो मैच में सिर्फ 6 विकेट ही झटके हैं. कगिसो रबाडा Kagiso Rabada और राहुल चाहर Rahul Chahar ने अच्छी गेंदबाजी की है, जबकि अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार को सुधार की ज़रूरत है.

पंजाब कर सकती है बदलाव

चेन्नई के खिलाफ होने वाले मैच में पंजाब की टीम में दो बदलाव किए जा सकते है. क्वारंटीन पूरा कर चुके इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो Jonny Bairstow को जगह मिल सकती है. बेयरस्टो के आ जाने के बाद टीम की बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी. टीम से ओडीन स्मिथ Odean Smith को बाहर किया जा सकता है. वहीं राज बावा की जगह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को जगह मिल सकती है. जिससे गेंदबाजी भी मजबूत हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *