IPL 2022: राजस्थान के 100वें मैच में बटलर और हेटमायर की आंधी, कप्तान संजू का आया तूफान

IPL 2022
मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. खास बात यह रही कि कप्तान संजू सैमसन का यह अपनी फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए 100वां मैच था. वह दूसरे ऐसे खिलाड़ी बने हैं, जिसने राजस्थान के लिए 100 मैच खेले हों. संजू ने अपने इस स्पेशल मैच को और भी खास बनाया और सिर्फ 25 बॉल में तूफानी फिफ्टी जड़ दी.
शानदार हुई RR की शुरूआत
कप्तान संजू सैमसन के अलावा ओपनर जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर की भी आंधी आई. जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी. बटलर ने 35 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों में 41 और शिमरॉन हेटमायरन ने 13 गेंदों में 32 रन ठोक डाले. हेटमायर ने इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
कप्तान संजू ने 25 गेंदों में जड़ी फिप्टी
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने अपनी पारी में कुल 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 बॉल खेलीं, जिसमें 3 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. अस दौरान संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 203.70 का रहा. अब आपको बताते है कि राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियो के बारे में.
राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच-
राजस्थान के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 106 मैच खेले, 3098 रन बनाए.
वर्तमान कप्तान संजू सैमसन ने 100 मैच खेले, 2638 रन बनाए.
शेन वॉटसन ने 84 मैच खेले, 2474 रन बनाए.