Advertisement
IPL

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन, मोहम्मद शमी बने पर्पल कैप के हकदार

Share
Advertisement

मोहम्मद शमी ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है। शमी ने पर्पल कैप की रेस में 8वें स्थान से टॉप पर कब्जा कर लिया है. IPL 2023 में अब शमी के नाम 9 मुकाबलों में सबसे ज्यादा 17 विकेट हो गए हैं। इसके अलावा शमी ने पावरप्ले में तीसरी बार पहली गेंद पर विकेट लेने का कमाल किया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मोहम्मद शमी ने पारी की पहली गेंद आउटसाइड ऑफ आउटस्विंगर डाली। फिलिप साल्ट ने बगैर किसी फीट मूवमेंट के ड्राइव खेलने का प्रयास किया और कवर्स पर खड़े डेविड मिलर को आसान सा कैच दे बैठे। मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के कारण साल्ट गोल्डन डक का शिकार हो गए।

Advertisement

मंगलवार को गुजरात और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)ने इतिहास रच दिया साथ ही पहली ही गेंद पर विकेट लेने के मामले में ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली।
मोहम्मद शमी के पास स्विंग है और जब वह गेंदबाजी करते हैं, तो बल्लेबाज चाह कर भी क्रीज में सुरक्षित नहीं रह पाता। 2 चौके की मदद से 8 रन बनाकर रूसो स्ट्राइक पर थे और तीसरा ओवर लेकर मोहम्मद शमी तैयार थे। लग रहा था कि साल्ट पारी को संभाल लेंगे। मोहम्मद शमी ने पांचवीं गेंद गुड लेंथ डिलीवरी डाली और लेट मूवमेंट हासिल किया। रूसो ने अपना ऑफ स्टंप कवर करने के बाद कट करने का प्रयास किया, लेकिन लेट मूवमेंट के कारण बल्ले का मोटा किनारा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के दस्तानों में चला गया। यह टी-20 मुकाबले में प्योर टेस्ट लेंथ वाली बॉलिंग थी।
पांचवें ओवर की पहली गेंद मोहम्मद शमी ने सीम पर डाली। मनीष पांडे ने बॉटम हैंड का प्रयोग करते हुए बड़ा शॉट खेलना चाहा। पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा फिर एक दफा विकेटकीपर के हाथ चला गया। मनीष 4 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओवर की अंतिम गेंद मोहम्मद शमी ने आउटसाइड ऑफ फुल लेंथ की डाली। टप्पा खाने के बाद गेंद आउटस्विंग के कारण बल्ले से दूर जा रही थी। प्रियम गर्ग ने बगैर पैरों के मूवमेंट के ड्राइव करने का नाकाम प्रयास किया और बदले में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने बल्ले का महीन किनारा पकड़ लिया। मोहम्मद शमी ने फिर एक दफा साबित कर दिया कि पावरप्ले में उनसे बेहतर फिलहाल विश्व क्रिकेट में दूसरा कोई तेज गेंदबाज नहीं है।

मोहम्मद शमी ने सिर्फ 2.8 की रन रेट के साथ 11 रन देते हुए 4 सफलता अर्जित की। इस IPL सीजन सिर्फ 9 मुकाबलों में उनका 17 विकेट चटका लेना बता रहा है कि मोहम्मद शमी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में आ चुके हैं। ODI वर्ल्ड कप वाले साल में मोहम्मद शमी का लय हासिल करना भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक तरफ जहां टीम इंडिया के बड़े-बड़े तेज गेंदबाज चोटिल होकर अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं, वहां मोहम्मद शमी अपनी खौफनाक तेज गेंदबाजी से तमाम बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा रहे हैं। उम्मीद है कि शमी वर्ल्ड कप में भी स्विंग का कहर बरपाएंगे, हिंदुस्तान को विश्व विजेता बनाएंगे।
प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जीटी के शीर्ष स्थान पर रहने से शमी और राशिद के पास अपनी संख्या में सुधार करने का बेहतर मौका होगा और इस तरह इस सीजन में पर्पल कैप जीतने का बेहतर मौका मिलेगा। जीटी के लिए एक जीत उन्हें 14 अंकों पर ले जाएगी जो उन्हें अंतिम चार स्थान के करीब पहुंचाएगी।

Recent Posts

Advertisement

पहले रामभक्तों पर गोली चलती थी, आज आवभगत होती है- CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi in Azamgarh: 19 मई को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा…

May 19, 2024

कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ… भी नहीं मालूम- पीएम मोदी

PM Modi in Jamshedpur: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के जमशेदपुर में एक…

May 19, 2024

Bihar: बेकाबू ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत

Road Accident in Kaimur: कैमूर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भभुआ…

May 19, 2024

UP: तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर, तीन बाइक सवारों की मौके पर ही मौत

Road Accident in Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है.…

May 19, 2024

बच्चों से मिले सीएम योगी, किया दुलार, श्रद्धालुओं से पूछी कुशलक्षेम

CM Yogi in Gorakhpur: लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए राज्य व अन्य प्रदेशों में…

May 19, 2024

जेल से छूटकर आया था, फोन कर घर से बुलाया, गोली मारी, शव कार में रखकर अस्पताल में छोड़ गए

Murder in Aligarh: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना इलाके के जवाहर नगर निवासी युवक की देर…

May 19, 2024

This website uses cookies.