Advertisement

IPL 2022 CSK Vs KKR: गजब की हुई IPL की शुरूआत, Dhoni ने उड़ाया ‘हेलिकॉप्टर’, पहले ओवर में फेंकी गई 9 गेंद

महेन्द्र सिंह धोनी

महेन्द्र सिंह धोनी

Share
Advertisement

आज शनिवार 26 मार्च को IPL 2022 की शुरूआत हो गई. सीजन का पहला मैच CSK चेन्नई सुपर किंग्स और KKR कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरूआत बेहद खराब रही. 61 रनों पर चेन्नई की आधी टीम पवेलियन में आराम कर रही थी. फिर से टीम की डूबती नैया के मांझी बनकर आए धोनी ने टीम को संभाला.

Advertisement

माही ने संभाला मोर्चा

पूर्व कप्तान माही ने कप्तान रवीन्द्र जड़ेजा के साथ मिलकर टीम को संभाला और उसके बाद अपने रंग में बल्लेबाजी कर टीम को 131 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. साथ ही 38 गंदों पर 50 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया. छक्का उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट्स हेलिकॉप्टर खेलकर लगाया.

तीन ओवर में कूट डाले 47 रन

रवीन्द्र जड़ेजा और धोनी के बीच 56 गेंदों पर 70 रनों की पार्टनरशिप हुई. रवीन्द्र जड़ेजा ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए और वह अपनी पारी में संघर्ष करते नजर आए और सिर्फ एक छक्का लगा पाए. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवर में धमाकेदार बल्लेबाजी की और 47 रन कूट डाले.

यह भी पढ़े- IPL 2022 CSK VS KKR: ‘सर जड़ेजा’ का कमाल, पहले मैच में कप्तानी के साथ बना दिया यह महारिकॉर्ड

पहले ओवर में फेंकी गई 9 गेंद

उधर, IPL 2022 की पहली बॉल ही नो-बॉल निकली, बाद में इसी ओवर में विकेट भी गिर गया. कोलकाता नाइट राइडर्स KKR ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और पहला ओवर उमेश यादव Umesh Yadav ने डाला. उनकी पहली बॉल ही नो-बॉल साबित हुई. लेकिन उसी ओवर में उमेश यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ को चलता किया. इसके अलावा यादव ने दो बॉल वाइड डाली और कुल मिलाकर पहले ओवर में 9 गेंदे डाली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *