IPL: स्टेडियम में दर्शक ले सकेंगे मैच का लुत्फ, कल से मिलेंगे टिकट

Share

नई दिल्ली: कोरोना के कारण स्थगित हुए IPL एक बार फिर से शुरू होने जा रहे हैं। 19 सितंबर से दुबई में शुरू होने वाले आईपीएल 2021 का रोमांच इस बार दर्शक भी ले सकेंगे। क्योंकि स्टेडियम में मैच देखने की इजाजत इस बार दर्शकों को भी है।

बुधवार को बीसीसीआआई ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा, “आईपीएल प्रशंसकों का एक बार फिर से स्वागत करेगा। ये एक बेहद ही खास लम्हा होगा क्योंकि कोविड-19 के कारण आई रुकावट के बाद IPL वापस आ रहा है।”

साथ ही बीसीसीआई ने बताया कि फ़ैन्स 16 सितंबर से टिकट ख़रीद सकेंगे। इसके अलावा मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। दर्शकों की संख्या सीमित रखी गई है और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा जारी सभी कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।

इस साल मई में आईपीएल टूर्नामेंट को उस वक़्त रोक दिया गया था, जब खिलाड़ियों के लिए तैयार बायो बब्बल में कोरोना संक्रमण के कई मामले सामने आए थे। अब बाकी बचे हुए मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाएंगे।

पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। IPL: दर्शक ले सकेंगे मैच का लुत्फ, कल से मिलेंगे टिकट