Advertisement

IPL 2023: मुबंई और बैंगलौर के बीच भिड़ंत आज, जानिए कौन-सी कितनी मजबूत

Share
Advertisement

रविवार (2 अप्रैल) को आईपीएल का पांचवा मुकाबला शाम 7.30 बजे मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाना है। यह मैच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक तरफ मुंबई इंडियन्स की कप्तानी की कमान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के हाथ में है तो वहीं दूसरी तरफ बैंगलौर की तरफ से फाफ डू प्लेसिस मोर्चा संभालेंगे। अगर पिच की बात जाए तो चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है।

Advertisement

आईपीएल की चैंपियन मुंबई इंडियन्स

मुंबई इंडियन्स आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम है। रोहित शर्मा की टीम मुंबई सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। सबसे पहले खिताब मुंबई ने साल 2013 में जीता, इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी मुंबई ने ही आईपीएल का खिताब जीता था। मुबंई इंडियन्स के पास बल्लेबाजी दमदार है। बल्लेबाजी में मुंबई के पास कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे टी20 मुकाबले में समा बांधने वाले खिलाड़ी हैं। अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में जोफ्रा आर्चर और जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे गेंदबाज हैं।

मुंबई इंडियन्स की प्लेंइग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

बैंगलौर ने नहीं जीता एक भी खिताब

आईपीएल सीजन 16 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के फैन्स को टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। आपको बता दें कि बैंगलौर ने आईपीएल के इतिहास में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है। बैंगलौर 3 बार फाइनल खेली है लेकिन अभी तक एक भी बार खिताब अपने नाम नहीं किया है। इसको देखते हुए इस बार बैंगलौर की टीम काफी उम्मीदों के साथ मैदान में उतरने जा रही है। बैंगलौर के पास विराट कोहली और डू प्लेसिस जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी की बात की जाए तो बैंगलौर में मोहम्मद सिराज और करन शर्मा जैसे विपक्ष के विकेट झटकने वाले गेंदबाज हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की प्लेंइग 11

फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), फिन एलन, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, रीस टॉप्ले, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा।

ये भी पढ़ें: LSK vs DC: लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया, मार्क वुड ने कहर बरपाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *