Advertisement

IPL 2022: आईपीएल की तैयारी में जुटी SRH, इस खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

Share
Advertisement

IPL 2022 नए सिरे से शुरू होगा. जिसमें दो नई टीमें जुड़ेगी. क्रिकेट का यह सीजन मार्च- अप्रैल में शुरू होगा. नए सीजन के लिए मेगा ऑक्शन होगा. इसी को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी अपनी टीम को संतुलन प्रदान करने में जुटी हुई है. SRH ने अपने स्टाफ में इस दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी है.

Advertisement

बता दे कि यह दिग्गज वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा है. सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने लारा को टीम में रणनीतिक सलाहकार और बैटिंग कोच की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. फ्रेंचाइजी ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दी है.

टॉम मूडी होंगे मुख्य कोच

सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मुख्य कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी होंगे. फ्रेंचाइजी ने बताया कि सपोर्ट स्टाफ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज साइमन कैटिच, साउथ अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन, श्रीलंका के लीजेंड ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमंग बदानी को जगह मिली है.

SRH ने एक बार जीता खिताब

SRH ने साल 2016 में IPL का एक खिताब जीता है. यह खिताब टीम के कप्तान डेविड वार्नर और कोच टॉम मूडी के नेतृत्व में जीता था. साल 2013 से लेकर 2019 तक टीम के कोच टॉम मूडी ही थे. साल 2020 में मूडी को सनराइजर्स फ्रेंचाइजी का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया. इस साल टीम के कोच ट्रेवर बेलिस को बनाया गया. अब IPL 2022 नए सिरे से शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *