Advertisement

IPL 2022 News: बटलर की आंधी में संजू का तूफान, दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य

Share

बटलर ने केवल 57 गेंदों पर 8 चौको और 8 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. बटलर ने 65 गेंदों में 116 रन बनाए. बटलर का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया. दूसरे छोर पर फ्लॉप चल रहे देवदत्त ने भरपूर साथ निभाया

jos buttler

jos buttler

Share
Advertisement

IPL 2022 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स DC और राजस्थान रॉयल्स RR की टीम आमने-सामने हैं. दिल्ली ने पहले टॉस जीतकर राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया. जिसका राजस्थान ने भरपूर फायदा उठाया. राजस्थान के तूफानी ओपनर जोस बटलर Jos Buttler ने सीजन का तीसरा शतक जड़ दिया.

Advertisement

बटलर ने ठोका सीजन का तीसरा शतक

बटलर ने केवल 57 गेंदों पर 8 चौको और 8 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया. बटलर ने 65 गेंदों में 116 रन बनाए. बटलर का विकेट मुस्तफिजुर रहमान ने लिया. दूसरे छोर पर फ्लॉप चल रहे देवदत्त ने भरपूर साथ निभाया. देवदत्त ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल है. दोनों बल्लेबाजों ने राजस्थान के लिए 15.1 ओवर में 155 रनों की साझेदारी की.

आपको बता दे कि, इससे पहले बटलर इस सीजन में दो शतक लगा चुके हैं. बटलर ने सीजन का पहला शतक मुंबई इंडियंस Mumbai Indians के खिलाफ लगाया था. मुंबई के खिलाफ बटलर ने 68 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. दूसरा शतक बटलर का कोलकाता के खिलाफ या था. KKR के खिलाफ बटलर ने 103 रनों की शानदार पारी खेल थी.

संजू ने खेली 19 गेंदों में 46 रनों की पारी

दिल्ली के खिलाफ बटलर की आंधी के बाद कप्तान संजू सैमसन Sanju Samson का तूफान आया. दिल्ली के खिलाफ 19 गेंदों में 46 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली. संजू की पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान संजू ने 242 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. दिल्ली को 223 रनों का लक्ष्य दिया.

संजू ने पूरे किए 5 हजार रन

इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन ने 11 रन बनाने के साथ ही IPL में खास उपलब्धि शामिल की. संजू सैमसन ने आज IPL में अपने 5 हजार रन पूरे कर लिए. केरल से ताल्लुक रखने वाले संजू सैमसन के नाम अब 205 टी-20 मैचों में 5035 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और 31 अर्धशतक निकले. संजू के नाम पर टी-20 क्रिकेट में 394 चौके एवं 221 छक्के दर्ज हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *