Advertisement

IPL 2022 News: आज चेन्नई किंग्स बनाम पंजाब किंग्स, जानिए क्या रहेगी संभावित प्लेइंग इलेवन ?

Share

इस सीजन में चेन्नई को दीपक चाहर Deepak Chahar की बहुत कमी खल रही है. दीपक चाहर विकेट लेने के साथ-साथ आखिरी में तेज रन बनाने में सक्षम है. इतना ही नहीं एडम मिल्ने Adam Milney के चोटिल होने के बाद चेन्नई की चिंता दोगुनी बढ़ गई.

ipl 2022

ipl 2022

Share
Advertisement

आज IPL 2022 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स CSK और पंजाब किंग्स PBKS की टीम आमने-सामने होगी. आज सीजन का 38वां मुकाबला खेला जाएगा. बता दे कि चेन्नई ने सात मैचों में से 2 मैच में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब ने सात मैचों में से 3 मैच में जीत हासिल की है.

Advertisement

बता दे कि, चेन्नई को कई मोर्चों पर अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. पंजाब IPL अंकतालिका में 8वें स्थान पर है और चेन्नई 9वें स्थान पर है. इस सीजन में पहले मैच में पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हराया था.

अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे चेन्नई के ऑलराउंडर

इस सीजन में गत चैंपियन चेन्नई किसी भी विभाग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. वह उस तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाई, जिसके लिए चेन्नई को जाना जाता है. चेन्नई को हमेशा उसके ऑलराउंडरों ने चैंपियन बनाया है. इस सीजन में ब्रावो, जडेजा और मोइन अली उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए है. जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.

चेन्नई का बढ़ रहा आत्मविश्वास

लेकिन, पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ मिली जीत से चेन्नई का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा. इस मैच में महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन का फीनिशर समझा जाता है. इस सीजन में टीम को अपने कई स्टार खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ रहा है. टीम के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर अभी चोटिल होकर सीजन से बाहर चले गए हैं.

दीपक चाहर की खल रही कमी

इस सीजन में चेन्नई को दीपक चाहर Deepak Chahar की बहुत कमी खल रही है. दीपक चाहर विकेट लेने के साथ-साथ आखिरी में तेज रन बनाने में सक्षम है. इतना ही नहीं एडम मिल्ने Adam Milney के चोटिल होने के बाद चेन्नई की चिंता दोगुनी बढ़ गई. इसके अलावा चेन्नई के बल्लेबाज अभी तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाएं है. ओपनर गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ 73 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा गायकवाड़ ने कोई अच्छी पारी नहीं खेली.

पंजाब को करना होगा सुधार

दूसरी ओर, पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो Jonny Bairstow की फॉर्म है. पंजाब के बल्लेबाज टुकड़ों में प्रदर्शन कर रहे हैं. लिविंगस्टोन, बेयरस्टो, शिखर धवन और मंयक अग्रवाल लगातार रन नहीं बना रहे हैं. एक मैच के बाद दूसरे मैच में फ्लॉप हो जाते हैं. पंजाब को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा.

पंजाब और चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन…

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मिशेल सैंटनर, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (c), महेंद्र सिंह धोनी (wkt), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी

मयंक अग्रवाल (c), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wkt), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीपर सिंह, वैभव अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *