Advertisement

IPL 2022 LSG vs DC: रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने मारी बाजी, दोनों टीमों के कप्तानों ने खोल दिया कमियों का पिटारा

ipl 2022

ipl 2022

Share
Advertisement

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ शुरूआत की थी. जीत के बाद दिल्ली की गाड़ी विजय पथ से उतर गई. जीतने के बाद दिल्ली लगातार दो मैच हार गई. दिल्ली ने अब तक 3 मैचों में से दो मैच जीते है. अभी दिल्ली प्वाइंट टेबल में 7वें स्थान पर है.  

Advertisement

पृथ्वी ने दिखाया शानदार खेल

गुरूवार को हुए तीसरे मैच में दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पत ने पहले टॉस जीता. टॉस जीतने के बाद पंत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दिल्ली को ओपनर पृथ्वी शॉ ने तेज तर्रार शुरूआत दिलाई.

पृथ्वी शॉ के साथ बल्लेबाजी करने आए वार्नर दूसरे छोर पर खड़े देखते रहे. पृथ्वी एक के बाद एक शॉट खेलते रहे. पृथ्वी ने इस मैच में शानदार फिफ्टी लगाई और दिल्ली को तेज शुरूआत दी. दूसरे छोर पर बल्लेबाज धीमा खेलते रहे, इतना ही नहीं दुनिया में अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में एक ओवर मेडन खेला.

दिल्ली ने दिया 150 का स्कोर

दिल्ली ने इस मैच में 20 ओवर बाद 149 रनों का स्कोर बनाया. जिसे लखनऊ ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने हार की वजह और कमियों को बताया. उन्होंने कहा कि जब ओस इस तरह की होती है, तो आप शिकायत नहीं कर सकते. बैटिंग की बात करें तो इसमें हमने 10-15 रन कम बनाए. आखिर में आवेश खान और जेसन होल्डर ने मैच शानदार तरीके से संभाला था. उन्हें क्रेडिट मिलना चाहिए.

गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत- राहुल

दूसरी ओर, विजयी टीम के कप्तान केएल राहुल ने कहा जीत के बावजूद उनकी टीम को कुछ सुधार करने की जरूरत है. राहुल का कहना है कि हमने गेंदबाजी में बेहद शानदार काम किया है. पावरप्ले की बात करें तो यहां हमें अब भी इस पर काम करने की जरूरत है. हालांकि कई बार ऐसे पावरप्ले भी हो जाते हैं. इन सबके बावजूद हमने चीजों को ठीक से संभाला और बेहतर गेंदबाजी की.

मैच को लेकर दिल्ली के कप्तान का कहना है कि हमने 10 से 15 रन कम बनाए है. टीम के हर सदस्य ने मैच में आखिरी बॉल तक लड़ने की बात कही थी. हम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर भी गए लेकिन, ओस ने सारा खेल बिगाड़ दिया. बीच के ओवरों में स्पिनर गेंदबाजों ने शानदार काम किया. बावजूद हम इसके मैच हार गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *