Advertisement

IPL 2022 CSK: चेन्नई की लगातार दो हार, अब इस स्टार गेंदबाज का इंतजार, जानिए कब होगी वापसी ?

दीपक चाहर

दीपक चाहर

Share
Advertisement

IPL 2022 की शुरूआत कुछ टीमों के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही. खराब शुरूआत करने वाली टीमों में चेन्न्ई सुपर किंग्स CSK भी एक टीम है. CSK सीजन के अपने दोनों शुरूआती मैच हार चुकी है. IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जब CSK ने शुरू के अपने दोनों मैच लगातार हारे हो. CSK की हार के पीछे कई बड़े कारण है.

Advertisement

गेंदबाजी बनी CSK की कमजोरी

CSK की हार के पीछे सबसे बड़ा कारण उसकी गेंदबाजी है. टीम 200 का आंकड़ा पार करने के बाद भी हारी है. इस समय टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर Deepak Chahar चोटिल है और वह NCA में ट्रेनिंग ले रहे हैं. दीपक चाहर टीम से कब जुड़ेंगे कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता है.

अप्रैल के आखिर में होगी दीपक की वापसी

बताया जा रहा है कि स्टार गेंदबाज दीपक चाहर टीम के साथ अप्रैल माह के आखिर में जुड़ सकते हैं. जब दीपक चाहर टीम के साथ जुड़ेगा, तब CSK अपने आधे मैच खेल चुकी होगी. बताया यह भी जा रहा है कि NCA से दीपक चाहर को दो हफ्ते बाद छुट्टी मिल जाएगी. इसके बाद वह सीधे टीम के कैंप के साथ जुड़ जाएंगे. इससे बाकी बचे मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी मजबूत हो जाएगी.

मिल्ने और जॉर्डन भी CSK से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स CSK की समस्या यहीं खत्म नहीं हो रही है टीम के दो बड़े गेंदबाज एडम मिल्ने और क्रिस जॉर्डन भी चोटिल होकर बाहर है. एडम मिल्ने कोलकाता के खिलाफ चोटिल हुए थे और जॉर्डन टॉनसिल इन्फेक्शन के कारण अस्पताल में भर्ती है. यही वजह रही CSK ने लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाळ मुकेश चौधरी और चुषार पांडेय को खिलाना पड़ा. जिसके बाद चेन्नई 210 रन बनाने के बाद भी हार गई.

LSG के खिलाफ चेन्नई को सबसे ज्यादा कमी उसके स्टार गेंदबाजों की खली. क्योंकि इस मैच में CSK ने 210 रन बनाए थे. बावजूद इसके वह मैच बुरी तरह हार गई थी. लखनऊ के बल्लेबाज लुईस ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *